Breaking News

6/recent/ticker-posts

शेखावाटी क्षेत्र में पहली रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता First night cricket competition in Shekhawati region

नवलगढ़ बसावा रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
रिपोर्ट राकेश स्वामी
खिरोड़ कस्बे के निकटवर्ती बसावा में चल रही रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को किया गया। शेखावाटी क्षेत्र में यह पहली रात्रि कालीन प्रतियोगिता थी। जिसमें सीकर, चूरू,झुंझुनू की काफी क्रिकेट टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के समापन में भाजपा युवा नेता राजेश कटेवा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि नवलगढ़ नगरपालिका के चेयरमैन शोएब खत्री, अतिथि सरपंच पति राजेश दूत,बजरंग लाल जांगिड़ उपस्थित थे। फाइनल मैच परसरामपुरा वर्सेस जेरठी के मध्य खेला गया। जिसमें परसरामपुरा टीम विजेता रही। क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता  रही टीम को ₹51000 नगद और ट्रॉफी दी गई। उपविजेता टीम को ₹25000 व ट्राफी दी गई। मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी गुरु मान नायक को दी गई।
राजेश कटेवा ने कहा कि इस प्रतियोगिता को बहुत ही अनुशासन के साथ में खेला गया। सभी दर्शकों को और आयोजक टीम को धन्यवाद दिया। इस प्रकार की प्रतियोगिता में युवाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। जिससे युवाओं में एक दूसरे के साथ में समन्वय स्थापित हो सकता है। इस समापन के मौके पर आयोजक टीम को राजेश कटेवा ने प्रोत्साहन के रूप में ₹31000 का का नगद इनाम दिया। वही नवलगढ़ के विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की तरफ से ₹21000 का नगद इनाम दिया गया। आयोजक टीम ने सभी टीमों का व अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तथा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पहलाद सिंह कर्णावत, नंदलाल शर्मा ,कजोड़मल शर्मा ,रणवीर सिंह, अमित सिंह, कार्तिक शर्मा, गुमान नायक ,महिपाल सिंह, विमल जांगिड़ प्रदीप स्वामी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ