शहीद बाबूलाल पूनिया की स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
रिपोर्ट राकेश स्वामी
नवलगढ़ पंचायत समिति के ग्राम बाय में शहीद बाबूलाल पूनिया की स्मृति में फुटबॉल प्रतियोगिता सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड में चल रही फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन में गुरुवार को किया गया। फाइनल फुटबॉल मुकाबला चंद्रपुर नूआं व बाय के मध्य खेला गया। जिसमें बाय टीम विजेता ओर उपविजेता चन्द्रपुरा नूआं रही। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता राजेश कटेवा रहें। मनोज शर्मा, शंकर लाल दर्जी, रामनिवास पूनियां, महेंद्र सैन, दिनेश यादव, पवन आदि वशिष्ठ अतिथि थे । राजेश कटेवा ने कहा शहीदों की स्मृति में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना चाहिए़। राजेश कटेवा ने देश के सभी शहीदों को याद किया । इस अवसर पर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमारी शहीदों का सर्वोच्च बलिदान हमें लगातार कर्तव्य पथ पर पूर्ण निष्ठा मनोयोग और दायित्व बोध के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देता रहेगा ।शहीदों की स्मृति में हम सब एकत्रित है।
विजेता टीम बाय को मुख्य अतिथि राजेश कटेवा के द्वारा ₹11000 नगद और उपविजेता को ट्रॉफी देकर के सम्मानित किया गया। आयोजक टीम को समापन के अवसर पर राजेश कटेवा के द्वारा प्रोत्साहन के रूप में ₹11000 की नगद राशि दी गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत के आसपास के सभी युवा नौजवान खिलाड़ी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ