शिक्षा प्रेमी तेज प्रकाश दायमा का नागरिक अभिनंदन ।
नवलगढ़ 30 नवंबर 2021 संस्कारों की जन्मभूमि गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय नवलगढ़ में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में शिक्षा प्रेमी मेड़ता सिटी नागौर निवासी श्री तेज प्रकाश दायमा का आज गायत्री परिवार नवलगढ़ की ओर से उनका शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए नागरिक अभिनंदन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचंद पवार ,विशिष्ट अतिथि पार्षद राकेश कुमार दायमा ,समाजसेवी सांवरमल दायमा, मनोनीत पार्षद कन्हैया लाल चावला तथा अध्यक्षता प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने की ।
इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल ज्योति दायमा द्वारा स्वागत भाषण दिया गया तथा श्री तेज प्रकाश दायमा के जीवन एवं उनके द्वारा किए गए शिक्षा के क्षेत्र में कार्यों का पत्र वाचन प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने किया। प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने बताया कि श्री तेज प्रकाश जी दायमा का शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय, अद्भुत योगदान के लिए आज गायत्री विद्यापीठ मे सम्मान किया गया।
श्री तेज प्रकाश जी ने बहुत ही गरीबी और अभावों में रहते हुवे भी अपने सभी पुत्रों को उच्च शिक्षा दिलाकर एक पुत्र को अमेरिका में साइंटिस्ट बनाया दूसरे पुत्र को दिल्ली यूनिवर्सिटी में ला के बड़े प्रोफेसर एवं तीसरे पुत्र आईआईटी दिल्ली में सहायक प्रशासनिक अधिकारी, पुत्रियां प्रिंसिपल और लेक्चरर आदि बनाकर श्री तेज प्रकाश दायमा जी के अभूतपूर्व योगदान के लिए आज गायत्री विद्यापीठ के स्टाफ कैलाश सैनी ,रतन लाल सैनी, सुनील कुमार, संगीता पायल , ने माला पहनाकर ,दीपचंद पवार ने साफा पहनाकर राकेश कुमार दायमा ने प्रतीक चिन्ह एवं कृष्ण कुमार दायमा ने शाल उड़ाकर उनका नागरिक भव्य अभिनंदन किया गया ।
इस अवसर पर सम्मानित अतिथि तेज प्रकाश दायमा ने कहा कि मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता स्वयं आप है, शिक्षा एक ऐसा हथियार जिससे आदमी की सभी अभिलाषा पूरी हो सकती है, व्यक्ति मेहनत, ईमानदारी, लगन से पुरुषार्थ करें तो उसको अपनी मंजिल आसानी से मिल जाती है। इस अवसर पर विजय कुमार दायमा, सुनील सैनी ललित कुमार सैनी , सपना सैनी, संगीता पायल, कैलाश सैनी ,ज्योति दायमा ,भावना सैनी कंचन सैनी ,शीलू चौधरी ,ओम प्रकाश सैनी, सहित सैकड़ों विद्यार्थी ,अभिभावक ,शिक्षक मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ