देवीपुरा(नवलगढ़) प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत देवीपुरा में लगा शिविर
देवीपुरा बणी स्थित ग्राम पंचायत भवन परिसर में शिविर आयोजित
विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने शिविर में सुनीं आमजन की समस्याएं
संबंधित अधिकारियों को दिए समस्याओं के समाधान के निर्देश
बस स्टैंड से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होकर शिविरस्थल तक निकाली विशाल रैली
विधायक डॉ. राजकुमार को बग्घी में बैठाकर डीजे के साथ लेकर पहुंचे ग्रामीण
विधायक डॉ. शर्मा के स्वागत में उमड़े जनसैलाब में बड़ी संख्या में उमड़ी महिलाएं, गाए मंगल गीत
उपप्रधान इंजी. ललिता जोया के नेतृत्व में अनेक ग्रामीणों ने साफा व फूलमालाएं पहनाकर किया स्वागत
विधायक डॉ. राजकुमार ने कहा, "देवीपुरा स्कूल में एक हाॅल व 3कक्षा कक्ष बनाए जाएंगे"
"अगले सत्र से देवीपुरा स्कूल में विज्ञान संकाय खोला जाएगा"
"देवीपुरा गौशाला सहित 3नए ट्यूबवैल लगाए जाएंगे"
"पुरोहितों की ढाणी, चंदाका की ढाणी और निर्वाणों की ढाणी में 38-38लाख की लागत से बनेंगे राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र"
"देवीपुरा में विधायक कोष से लगाई जाएंगी 7हाईमास्क लाइट"
"नवलगढ़-गोल्याना रोड से बागोरिया की ढाणी तक बनेगी सड़क"
"उम्मेदसिंह की ढाणी से ऊपरवाली गुर्जरों की ढाणी तक बनेगी डामर सड़क"
"चंदाका की ढाणी स्थित हीरामलजी मंदिर से केरिया जोहड़ा तक बनेगी सड़क"
"पुरोहितों की ढाणी में गंदे पानी की निकासी की जाएगी"
"खेल मैदान की चारदीवारी की जाएगी"
"राप्रावि चिराना ढहर स्कूल उच्च प्राथमिक स्कूल में होगी क्रमोन्नत"
"स्कूल में कंप्यूटर सैट के लिए विधायक कोष से 1लाख रुपए मंजूर"
"राजस्व ग्राम अंबेडकर नगर में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए विधायक कोष से 5लाख रुपए दिए जाएंगे"
"पुरोहितों की ढाणी को राजस्व ग्राम बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा"
पारीक सोशल ग्रुप की ओर से भी हुआ डॉ. राजकुमार का अभिनंदन
ग्रामीणों ने विधायक डॉ. शर्मा को 151किलो की फूलमालाएं पहनाकर किया अभिनंदन
शिविर में 25भूखंड पट्टे भी हुए वितरित
इस दौरान प्रधान दिनेश सुंडा, एसडीओ सुमन सोनल, तहसीलदार महेंद्रसिंह मूंड, सरपंच रामकरण पूनियां, उपसरपंच पंकज गुर्जर, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, पीडब्ल्यूडी एसई एनके जोशी, एक्सईएन हरिराम कालेर, पशुपालन नोडल अधिकारी डॉ. राजेश यादव, एसीबीईओ महेंद्र सैनी, लक्ष्मण मणकस, पूर्व बीडीओ बद्रीप्रसाद जांगिड़, पूर्व जिपस रामेश्वरलाल कल्याण, पूर्व सरपंच भागूराम गुर्जर, लक्ष्मण पोषवाल, प्रभातराम नरुका, बीरबल चनेजा, महेश मणकस, नरेश सिराधना, जोरावरसिंह, लालचंद पोषवाल, पप्पू बाडोती, मोहनलाल भरगड़, मदनलाल पोषवाल, बिड़दूराम सैनी, जोधाराम फागणा, महावीर कसाणा, मामराज कुल्हरी, शकुंतला देवी, रामनिवास मिठारवाल, संदीप जांगिड़, महिपाल कोली, चिराना सरपंच राजेंद्रसिंह शेखावत, नवलगढ़ सीआई सुनील शर्मा, पूर्व बीडीओ बद्रीप्रसाद जांगिड़, मदनसिंह शेखावत बारवा, सुभाष मणकस आदि क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगण, पंचगण समेत विभागों के कार्मिक व गणमान्यजन आदि रहे मौजूद
*इससे पहले* देवीपुरा पीएचसी और पशु उपकेंद्र का हुआ शिलान्यास
मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र का किया शिलान्यास
कालाकोटा धाम के महंत बलदेवदास महाराज और भगत सांवताराम के सान्निध्य में हुआ शिलान्यास
प्रधान दिनेश सुंडा व उपप्रधान इंजी. ललिता जोया बतौर अतिथि रहे मौजूद
डॉ. राजकुमार ने कहा, "2.85करोड़ रुपए की लागत से नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 24लाख रुपए की लागत से पशु उप केंद्र बनेगा"
"अगले साल पशु उपकेंद्र को पशु अस्पताल में क्रमोन्नत कर दिया जाएगा"
"ताकि पशुपालकों को सुलभ संसाधन मुहैया हो सकें"
"देवीपुरा के लाल आईपीएस विजयसिंह गुर्जर ने बढ़ाया हम सबका मान"
बलदेवदास महाराज ने कहा, "गिरता भूजल स्तर काफी चिंता का विषय"
"इसके लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए"
पशुपालन नोडल अधिकारी डॉ. राजेश यादव और बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़ ने किया डॉ. राजकुमार शर्मा का माल्यार्पण
अतिथियों ने शिलान्यास पट्टिका का किया अनावरण
ग्रामीणों ने डॉ. राजकुमार शर्मा का डीजे के साथ भव्य स्वागत किया, आतिशबाजी की
इससे पहले डॉ. राजकुमार ने देवीपुरा स्कूल में बनी सुविधाओं का किया लोकार्पण
प्रधानाचार्य सुशील रामूका ने किया स्वागत
0 टिप्पणियाँ