Breaking News

6/recent/ticker-posts

सार्वजनिक रास्ता खुलवाने के लिये तहसीलदार को दिया ज्ञापन Memorandum given to Tehsildar for opening of public road

पूर्व चैयरमैन सुरेंद्र सैनी के नेतृत्व में ग्रामवासियो ने दिया ज्ञापन
नवलगढ 29 नवम्बर कस्बे के रामराय ढाणी के लोगो की ओर से बलवन्तपुरा चैलासी सड़क से रामराय की ढाणी को जाने वाले रास्ते को खुलवाने के लिये सोमवार को तहसीलदार महेन्द्र सिंह मूण्ड को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लोगो ने बताया है कि बलवन्तपुरा चैलासी सड़क से सीताराम पुत्र शुभकरण एवं लहरीराम पुत्र किषनाराम के खेत की तरफ जोहड़ की भूमि खसरा नम्बर 956/ 656 में से होते हुये सार्वजनिक रास्ता पिछले 50 वर्षो से आवागमन हेतु चालू था इसी रास्ते से ढाणी के लोग अपने वाहन, पशुओं को लाने ले जाने हेतु उपयोग में  ले रहे हैं। जोहड़ की भूमि पर अतिक्रमण कर सार्वजनिक रास्ते को बंद कर दिया है। जिस पर ढाणी के लोगो ने इसकी शिकायत उपखण्ड अधिकारी नवलगढ व ग्राम पंचायत चैलासी को 09 नवम्बर को  लिखित में दी थी जिस पर मौके पर तहसीलदार नवलगढ व पटवारी चैलासी की उपस्थिती में 16 नवम्बर को इस जोहड़ से अतिक्रमण हटवाकर रास्ते को पुन चालू करवा दिया गया। लेकिन 20 नवम्बर को  वापिस इस रास्ते को पुलिस की मौजुदगी में बंद करवा दिया गया। ढाणी के लोगो ने इस रास्ते को वापिस खुलवाने की मांग की हैं। इस दौरान पूर्व चैयरमैन सुरेन्द्र कुमार सैनी, एडवोकेट सुरेश कुमार सैनी, मदनलाल सैनी, सीताराम सैनी, रामनिवास, भीमसेन, मनोज सैनी, विकास,  राकेश कुमार सैनी, कैलाश चन्द सैनी, रूडमल  सैनी आदि मौजुद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ