रक्तदान के जरिए आप दे सकते हैं किसी को नई जिंदगी- एसडीएम खन्ना
तेजादशमी पर युवाओं ने रक्तदानकर उत्साह से मनाई वीर तेजादशमी , एसडीएम अभिषेक खन्ना ने बढाया रक्तदाताओं का हौसला
रतननगर. तेजा दशमी के पर्व पर कस्बे के निकटवर्ती गांव ढाणी डीएसपुरा के राउमावि में गुरुवार को वीर तेजाजी समूह की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 101 युवाओं ने रक्तदान किया। एसडीएम अभिषेक खन्ना आईएएस ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का हौसला बढाया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम अभिषेक खन्ना आईएएस ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रतिवर्ष होने वाला मेला स्थगित कर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह निस्संदेह एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिया गया एक यूनिट रक्त किसी संकटग्रस्त व्यक्ति की जिंदगी बचा सकता है। आपका खून किसी को नई जिंदगी दे सकता है। इसलिए रक्तदान को महादान कहा गया है। उन्होंने क्षेत्र में रक्तदान को लेकर उभरी सकारात्मक सोच को सराहा।
विशिष्ट अतिथि साहित्य अकादमी से पुरस्कृत युवा साहित्यकार दुलाराम सहारण ने कहा कि मानव सेवा की दिशा में रक्तदान एक पुनीत कार्य है। उन्होंने गांव के युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की रचनात्मक गतिविधियों से ही देश मजबूत होगा और समाज आगे बढ़ेगा। । उन्होंने कहा कि ढाणी डीएसपुरा के युवाओं ने अपनी सृजनात्मक गतिविधियों से एक संदेश देने का प्रयास किया है। इससे अन्य गांवों के युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और लोग रक्तदान के लिए प्रेरित होंगे।
विशिष्ट अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय ने कहा कि मानव रक्त का निर्माण किसी कारखाने में नहीं किया जा सकता है। व्यक्ति का शरीर ही उसका एकमात्र स्रोत है। जरूरत इस बात की है कि हम रक्त और रक्तदान के महत्व को समझें। रक्तदान के संबंध में प्रचलित भ्रांतियों से दूर रहें और नियमित तौर पर रक्तदान करें। रक्तदान न केवल एक मनुष्य को बचाता है, अपितु यह हमारी मनुष्यता की भी रक्षा करता है।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जगदीशसिंह भाटी ने कहा कि रक्तदान से हमारे स्वास्थ्य को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। मनुष्य शरीर कुछ ही समय में दिए गए खून की पूर्ति कर लेता है।
लोहिया कॉलेज के सह आचार्य लोकप्रिय लेखक उम्मेद गोठवाल ने युवाओं की इस पहल की सराहना की और रचनात्मक गतिविधियों के लिए प्रेरित किया।
ज्ञात रहे कि तेजा दशमी के पर्व पर गांव में यह दूसरा रक्तदान शिविर है गत वर्ष भी कोरानाकाल में ऐसा ही शिविर लगाया था। गांव के युवाओं ने षिविर में उत्साह से रक्तदानकर वीर तेजाजी के आदर्शों को अपनाकर जनसेवा करनें का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के संयोजक जसवीर गोदारा ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया।
रोहिताश गोदारा, मुकेश भाकर, रामगोपाल इसराण आदि ने आयोजकिये भूमिेका निभाई।
इस मौके पर रोहित जांदू, नर्सिंग अधिकारी दयानंद पूनियाए ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं, विद्यार्थी रक्तदाता युवा आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन विकास दुल्ड़ ने किया।
0 टिप्पणियाँ