नगरपालिका कार्यालय के सामने कांग्रेस पार्टी की ओर से बेमियादी धरना शुरू
रतननगर. कस्बे में गुरुवार को नगरपालिका प्रशासन के कुशासन के खिलाफ पार्षद साबिर मोहम्मद की अध्यक्षता व मनोनीत पार्षद किरोड़ीमल मीना के संयोजन में नगरपालिका कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया गया।
नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से दिये गये धरने में रतननगर कांग्रेस पार्टी के पार्षदगण, मनोनित पार्षदगण व नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशी रहे तथा कांग्रेस पार्टी से जुड़े आम कार्यकताओ एवं चूरू से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सामूहिकरूप से नगरपालिका भवन के सामने धरने पर बैठे।
नगरपालिका भवन के सामने टेंट लगाकर सुबह ग्यारह बजे धरना शुरू हुआ जिसमें करीब 50 कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे।
धरने के संयोजक मनोनीत पार्षद किरोड़ीमल मीना ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र में बिगड़ी हुई सफाई व रोशनी व्यवस्था, गंदे पानी की निकासी की समस्या, नगरपालिका के पूर्व कार्यवाह अध्यक्ष असगर खान द्वारा पद का दुरूपयोग करते हुये विधि विरूद्ध निविदा प्रक्रिया जारी करने, नगर के समस्त चैराहे, तिराहे से गुजरने वाली गंदे पानी की निकासी के लिए बनी नालियों पर लोहे के जाल नही होने, नगर में संचालित काॅमर्सियल उपयोग के निजी पैलेस से नगर पालिका प्रशासन की मिली भगत से टैक्स वसूली नही होने, नगरपालिका प्रशासन की कार्यशैली पक्षपात पूर्ण होने व सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी का अपने दायित्व का निर्वहन नहीं करने आदि को लेकर नगरपालिका कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया गया। जो कल भी निरंतर जारी रहेगा।
कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता मुश्ताक खान ने धरने में लोगो को सम्बोधन में कहा कि नगरपालिका की हठधर्मिता व अकर्मण्यता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
चूरू से आये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधेश्याम चोाटिया ने कहा कि कांग्रेस के पार्षदगणों के साथ अभद्रता में दोषी पालिका ईओ पर कार्यवाही के लिये राजस्थान के सीएम को अवगत करवाया जायेगा।
इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश गहलोत, शकील कुरैशी, लीलाधर पुजारी, चंद्रभान शर्मा, प्रताप पूनियां, अकरम लिलगर आदि ने धरने में लोगो को सम्बोधित किया।
इस मौके पर चूरू से मनोनित पार्षद शिवकुमार शर्मा, असलम खोखर, तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्रकुमार शर्मा, मुकेशकुमार शर्मा, शरीफ गौरी, योज्ञेंद्र जोशी, पार्षद पूर्णमल रेगर, पार्षद जगनाराम, सधीर ढंढ, इस्लाम खान आदि धरने में शामिल थे।
कांग्रेस पार्टी की ओर से पेम्फलेट छपवाये गये है जिसमें धरने प्रदर्शन से सम्बधित निम्न 6 बिंदु विस्तार से वर्णित किये गये है।
1. यह कि उपरोक्त विषय में प्रसांगिक ज्ञापन के सम्बन्ध में पुनः ध्यान आकर्षित कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनहित में विनम्र निवेदन है कि नगरपालिका प्रशासन द्वारा आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही की जाकर सुनियोजित तरीक के से पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष श्रीमान असगर खान द्वारा पद का दुरूपयोग करते हुये विधि विरूद्ध निविदा सुचना संख्या 02(2021-22) क्रमांक 752 दिनांक 01.07.2021 आमंत्रित की गई थी, जिस पर नगरपालिका प्रशासन द्वारा किसी प्रकार झानबुझकर रोक नही लगाई जाकर, निविधाए खोल दी गई है यानि ठेके छोड़ दिये गये है! इस प्रकार की गलत व विधी विरूद्ध कार्यवाही का हम कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध करते है तथा आप से मांग करते है कि उक्त निविदा जो कि गलत रूप से विधि विरूद्ध खोली गई है पर तुरन्त प्रभाव से रोक लगावें, वर्क आॅर्डर जारी नही करे । नये सिरे से विधि सम्मत तरीके से नई निविदाए आमंत्रित किये जाने की कार्यवाही जनहित में सुनिश्चित करावें।
2. यह कि नगरपालिका परिक्षैत्र के सभी 20 वार्डो में गंदे पानी की स्थाई रूप से निकासी की कार्ययोजना बनाई जावें, नगर की चरमराई हुई सफाई व्यवस्था व रोशनी व्यवस्था का 15 दिवस के अन्दर अन्दर स्थाई समाधान करवाया जाना सुनिश्चित करावें। चिन्हित वार्डो का निम्नानुसार विवरण दिया जा रहा है -
(अ) वार्ड संख्या 18 में अवस्थित सार्वजनिक समशान भूमि व कब्रिस्तान में आने जाने वाला आम रास्ता आबादी के घनत्व के बीचो बीच से गुजर रहा है जिसमें पूर्व
निर्मित डिग्गी आॅवर फ्लो होने के कारण रास्ता पूर्ण रूप से गंदे पानी से भरा रहता है यानी सार्वजनिक आवागमन भी बाधित हो रहा है । आम रास्ते मंे भरने वाले व मौहल्ले में भरने वाले गंदे पानी की स्थाई व्यवस्था के लिए एक अतिरिक्त डिग्गी का निर्माण जनहित मे करवाया जाना सुनिश्चित करावें ।
(ब) वार्ड नं 07 व 9 में गंदे पानी की निकासी के स्थाई समाधाने के लिए जनहित मंे डिग्गी प्रस्तावित की जावें। इसी क्रम में वार्ड नं 1,13,19 व 20 में भी गंदे पानी की निकासी की स्थाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उक्त वर्णित वार्डो में जमीन चिन्हीत करवाई जाकर अलग अलग डिग्गी जनहित मंे प्रस्तावित की जावें।
(स) शहर के अन्दर से गुजरने वाली एन.एच. 52, रामगढ से चूरू रोड़ पर अवस्थित मंडी चैराहे, मैन बस स्टैण्ड, शनि मंदिर, श्याम मिष्ठान भंडार, लक्ष्मी मिष्ठान भंडार, एस बी आई बैक, मधुसूदन स्वामी की दुकान व अन्य दुकानो एवं सार्वजनिक स्थलों से चिपता पालिका द्वारा पूर्व निर्मित गंदे पानी की निकासी के नाले का निर्माण तकनीकी दृष्टी से गलत होने से गंदे पानी की निकासी लम्बंे समय से अवरूध पड़ी है! जिसके कारण मौके पर भारी सड़ान्त व बदबू फैलने से आम लोगो के ठहरने, बैठने व व्यापार करना दुबर हो गया ह! साथ ही गंदगी के कारण मौसमी बिमारीया भी फैलनी शुरू हो गई है! उक्त वर्णित नाले का तकनीकी मानदण्ड अनुसार पुर्न निर्माण करवाया जावें।
(द) पालिका क्षैत्र में गंदे पानी की निकासी हेतू जनहित में संचालित सभी डिग्गीया आॅवर फ्लो चल रही है डिग्गीयो के आस पास के क्षैत्रों में भारी मात्रा में गंदा पानी बिखरने से भी मौसमी बिमारीयां फैल रही है! तथा आस पास के लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या का भी जनहित में स्थाई समाधान करावें।
3. यह कि नगर के समस्त चैराहे, तिराहे से गुजरने वाली गंदे पानी की निकासी के लिए बनी नालियों पर लोहे के जाल नही होने के कारण सामान्य आवगमन बाधित हो रहा है एवं लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है! इस समस्या के स्थाई समाधाने हेतू मजबूत लौहे का जाल लगवाया जाना सुनिश्चित करावें।
4. यह कि भाजपा के बोर्ड बनने के बाद जिस प्रकार से विधि विरूद्ध, सुनियोजित तरीके से सड़को के निर्माण करवायें जाने की निविधाए आमंत्रित की जा रही है, उनमें कांगे्रसी वार्डाे की उपेक्षा की जानी स्पष्ट रूप से परिलिक्षित हो रही है ! बिना किसी भेदभाव के नगर के सभी 20 वार्डो में सड़को का निर्माण करवाया जाना सुनिश्चित करावें ।
5. यह कि नगर में संचालित काॅमर्सियल उपयोग के गेस्ट हाऊस, धर्मशालाए व निजी पैलेस आदि से भी नगर पालिका प्रशासन की मिली भगत से टैक्स वसूली नही होने का अंदेशा है उक्त वर्णित संस्थानो को चिन्हित कर पालिका हित व जनहित में सीज करवाई जाने की आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करावें
6. यह कि नगरपालिका प्रशासन कार्यशैली पक्षपात पूर्ण तो है ही सम्बन्धित अधिकारी / कर्मचारी अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से नही करने के कारण नगरपालिका की निजी आय बढने की बजाय घटने का अंदेशा है ! सक्षम अधिकारी से जांच करवायी जानी सुनिश्चित करावें ।
0 टिप्पणियाँ