Breaking News

6/recent/ticker-posts

महिला सरपंच के साथ अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं - पूनियां Indecent behavior with female sarpanch is not tolerated


मंडावा, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश महासचिव सज्जन पूनियां ने महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष व बाय सरपंच तारा देवी के साथ हुए अभद्र व्यवहार की कड़ी निदा की है। पूनियां ने बताया कि बाय गांव में रास्ते का विवाद था एक परिवार ने दो परिवारों का रास्ता रोक रखा था जिसकी शिकायत पीडि़त परिवार ने ग्राम पंचायत में की। सरपंच तारा देवी रास्ता खुलवाने व समझाइश करने मौके पर गई तो वहां रास्ता रोकने वाले परिवार की तीन महिलाओं ने सरपंच के साथ सुनियोजित तरीके से अभद्र व्यवहार किया जो वायरल विडियो में भी साफ नजर आ रहा है। पूनियां ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर तुरन्त कार्यवाही करे। उन्होंने बताया कि पंचायती राज के सभी जनप्रतिनिधि महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ है तथा तीन दिन में अगर ठोस कार्यवाही नहीं हुई तो जिले का प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिलकर आगे की रूपरेखा बनाई जायेगी। उल्लेखनीय है कि महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष होने के कारण तारादेवी के साथ हुए अभद्र व्यवहार की बात उच्च स्तर तक पहुंच गई है तथा सभी लोगो ने घटना की निंदा करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ