Breaking News

6/recent/ticker-posts

उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने पालिकाध्यक्ष निकीता को किया सम्मानित Deputy Leader of Opposition Rathore honored Municipal President Nikita

उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने पालिकाध्यक्ष निकीता को किया सम्मानित 
कस्बे के विकास के लिये पिता के अधूरे सपनों को करूंगी साकार- पालिकाध्यक्ष गुर्जर

रतननगरण् कस्बें में निकीता गुर्जर नगरपालिका अध्यक्ष मनोनित होने पर आयोजित सम्मान समारोह में उपनेता प्रतिपक्ष व चूरू विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने पालिकाध्यक्ष निकीता गुर्जर को सम्मानित किया। 

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि निकीता गुर्जर का अध्यक्ष मनोनित होने पर रतननगर में पिछले कार्यकाल में रूके हुए विकास के कार्य पूरे होगें। कांग्रेस के पिछले कार्यकाल में रतननगर में कोई भी विकास कार्य पूरे नहीं किये है। अब विकास के कार्य व पूर्व पालिकाध्यक्ष दिवंगत सत्यनारायण गुर्जर के सपने को निकीता पूरा करेगी। भाजपा का दूसरा नाम विकास है। भाजपा के राज में पहले भी कस्बें में अनेेक विकास कार्य किये थे। 
पालिकाध्यक्ष निकीता गुर्जर ने कहा कि अब कस्बें में विकास कार्यों को पूरा किया जायेगा। मैं अपने इस पद पर रहकर सभी पार्षदों को साथ लेकर कस्बें की दशा व दिशा को सुधारने का पूरा प्रयास करूंगी।

इस अवसर पर प्रधान दीपचन्द राहड़, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष डा. वासुदेव चावला, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष गोविन्दप्रसाद शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण सैनी, वरिष्ठ नेता राजेन्द्र धरेन्द्रा, समाजसेवी ताराचंद भाम्भू, उपजिला प्रमुख महेंद्र न्यौल आदि मंचासिन थे।
इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष असगर खां, सुरेंद्रसिंह राठोड़, जितेंद्र धरेंद्रा, महेश सैनी, भानीराम सैन, चूरू भाजपा उतर मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, चूरू भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष दीनदयाल सैनी, भाजपा जिला महामंत्री चंद्रप्रकाश शर्मा, मुकेश झिखनाडिया, असगर खां भगत, पार्षद ओमप्रकाश जांगिड़, पार्षद विजय शर्मा, पार्षद लतीफ चुनगर, धनराज नोवाल, उम्मेद खान, मुन्ना चेजारा, शंकर गुर्जर, पवन गुर्जर, बंटी गुर्जर, जेपी सिंगोदिया, निर्मल सैन, एसी मोर्चा जिला महामंत्री सुभाष मायल, राधेश्याम सैनी, रणवीर कस्वां, चेतराम सहारण, मोहनलाल जांगिड़, बाबूलाल जांगिड़, किशोरसिंह शेखावत, राधेष्याम नोवाल, ओमप्रकाश नोवाल, हंसराज जांगिड़, नरहरि नोवाल, अकरम चैहान आदि ने निकिता गुर्जर का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
इस मौके पर अनिता गुर्जर, रेखा गुर्जर, उम्मेद गुर्जर, देवेंद्र गुर्जर, घीसाराम गुर्जर, पीयूष गुर्जर, औमप्रकाश गुर्जर, चौखराज गुर्जर, पवन गुर्जर, बाबूलाल गुर्जर, तरूण कुमार, किशोर कुमार व अजित गुर्जर आदि मौजूद थे।

संचालन पूर्व पालिकाध्यक्ष गोविन्दप्रसाद शर्मा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ