बाड़मेर पुलिस ने नाकाबंदी कर स्मैक व एमडी पाउडर ले जाते दो युवकों को किया गिरफ्तार
"स्मैक की राशि, इलेक्ट्रोनिक माप-तोल करने की मशीन भी बरामद"
सेड़वा बाड़मेर जिले की सेड़वा पुलिस ने सेड़वा से सोनड़ी जाने वाली रोड़ पर नांकाबंदी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 15 ग्राम अवैध स्मैक व 26 ग्राम एमडी पाउडर एवं स्मैक व 32 हजार 2 सौ बीस रुपए बरामद किये। एक बाइक को भी जब्त किया।
सेड़वा थानाधिकारी जेठाराम के मुताबिक रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी इस पर सेड़वा पुलिस ने सेड़वा से सोनड़ी जाने वाली रोड़ पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान बाइक को रोकने का इशारा किया लेकिन बाइक पर सवार दो लोगों ने नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। घेर कर बाइक चालक व उसके पीछे बैठे दोनों को पकड़ लिया। बाइक चालक भजनलाल (31) पुत्र हरदासराम निवासी लुम्भाणी तेतरवालों की ढाणी नेडीनाडी व बाइक पर पीछे सवार ओमप्रकाश (32) पुत्र करनाराम निवासी नेडीनाडी को गिरफ्तार किया।
"यह भी हुआ बरामद"
आरोपियों से तलाशी लेने पर ओमप्रकाश के पास 9 ग्राम स्मैक व 15 ग्राम एमडी पाउडर तथा स्मैक व एमडी पाउडर बैचान में प्रयोग इलेक्ट्रोनिक छोटा कांटा व स्मैक, एमडी बेचने से मिली राशि 25520 रुपए और दूसरे आरोपी भजनलाल के पास से 6 ग्राम स्मैक व 11 ग्राम एमडी पाउडर तथा स्मैक, एमडी पाउडर बेचने से मिली राशि 6700 रुपए, मोबाइल स्मैक पीने के लिए उपयोग में लिए हुए 20-20 रुपए के दो नोट व पन्नी व लाईटर को जब्त किया। परिवहन के लिए काम में ली जा रही बिना नम्बर की बाइक को भी जब्त कर लिया है।
"लंबे समय से चल रहा स्मैक का कारोबार"
बाड़मेर जिले में काफी लंबे समय से स्मैक का कारोबार बढ़ता जा रहा था। इसको लेकर कई ग्राम पंचायतों ने स्मैक को रोकने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर प्रयास भी कर रही है।
"यह थे टीम में"
स्मैक कारोबार के खिलाफ सेड़वा थानाधिकारी के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल पृथ्वी सिंह, शम्भमराम, कांस्टेबल कवेन्द्र कुमार, किशनाराम, प्रभुराम और रेखाराम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
0 टिप्पणियाँ