Breaking News

6/recent/ticker-posts

इस वर्ष नहीं भरेगा लोहागर्ल लख्खी मेला, बाबा की 24 कोसी परिक्रमा दूसरे साल भी नहीं लगेगी Lohagirl Lakhi Fair will not be filled this year, 24 Kosi Parikrama of Baba will not be held even in the second year

इस वर्ष नहीं भरेगा लोहागर्ल लख्खी मेला, बाबा की 24 कोसी परिक्रमा दूसरे साल भी नहीं लगेगी

उदयपुरवाटी लोहार्गल धाम ,कोरोना वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के आदेश के बाद लोहार्गल पंचायत ने भी  कसी कमर
लोहार्गल के युवा सरपंच जगमोहन सिंह शेखावत उर्फ जैकी भी सरकार के आदेशों की करवा रहे हैं पालना
उदयपुरवाटी -  ग्राम पंचायत के उपखंड अधिकारी सुमन सोनल की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया बैठक में कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर संक्रमण को नियंत्रण रखने हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आमजन के स्वास्थ्य की दृष्टि से इस वर्ष ग्राम लोहागरल में लोग लक्की मेला 24 कोसी परिक्रमा कुंड स्नान, अस्थि विसर्जन, एवम ,अन्य सभी प्रकार के धार्मिक आयोजन उक्त अवधि के दौरान पूर्णतया बंद रहेंगे 31 अगस्त से 7 सितम्बर तक उक्त आयोजन होना था इस मौके पर ग्राम पंचायत के उपखंड अधिकारी सुमन सोनल,पुलिस उपअधिक्षक नवलगढ़,तहसीलदार नवलगढ़,थानाधिकारी उदयपुरवाटी,ग्राम पंचायत सरपंच,सहित अनेक जन मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ