जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित कर मनाई माता-पिता की शादी की वर्षगांठ
रतननगर. रतननगर निवासी व भोपाल प्रवासी रामअवतार बुधिया के पुत्र भामाषाह योगेष बुधिया ने आर्थिकरूप से कमजोर व जरूरतमंद लोगों एवं मंदिर के पुजारियों को खाद्य सामग्री के किट वितरित करके अपने माता-पिता की शादी की 52वीं वर्षगांठ मनाई।
कहा गया है कि जननि जनें तो तीन जन भक्त, दाता और सुर.....,, इसी कहावत को बिमला देवी की कोख से जन्मे रतननगर निवासी व भोपाल प्रवासी भामाषाह योगेष बुधिया ने चरित्रार्थ कर दिखाया। उन्होनें लोक डाउन में आर्थिकरूप से कमजोर व जरूरतमंद लोगों पर आये संकट को देखते हुये उनको व मंदिर के पुजारियों को खाद्य सामग्री के किट वितरित किये।
भामाषाह योगेष बुधिया ने कहा कि अन्न के अभाव में किसी गरीब व जरूरतमंद को भूखा नहीं रहने दूंगा व उनकी सहायता के लिये सदा तैयार रहुंगा।
दानदाता के प्रेरक राकेषकुमार भट्ट ने बताया कि प्रवासी भामाषाह योगेष बुधिया रतननगर की जनता को आपदा के समय निरंतर सहयोग देते आये हैं इस कोरोना महामारी में भी कस्बे मंे हर कार्य में सहयोग करते आ रहे है, आपका निरंतर सहयोग कस्बे के विकास मंे अहम योगदान होगा। उन्होनें कहा कि भामाषाह योगेष बुधिया अपनी मातृभूमि में आर्थिकरूप से कमजोर लोगों की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहते है।
ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भी भामाषाह योगेष बुधिया ने कोरोनाकाल में रतननगर सीएचसी में कई जीवन रक्षक उपकरण भेंट किये थे।
जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित कर मनाई माता-पिता की शादी की वर्षगांठ
रतननगर. रतननगर निवासी व भोपाल प्रवासी रामअवतार बुधिया के पुत्र भामाषाह योगेष बुधिया ने आर्थिकरूप से कमजोर व जरूरतमंद लोगों एवं मंदिर के पुजारियों को खाद्य सामग्री के किट वितरित करके अपने माता-पिता की शादी की 52वीं वर्षगांठ मनाई।
कहा गया है कि जननि जनें तो तीन जन भक्त, दाता और सुर.....,, इसी कहावत को बिमला देवी की कोख से जन्मे रतननगर निवासी व भोपाल प्रवासी भामाषाह योगेष बुधिया ने चरित्रार्थ कर दिखाया। उन्होनें लोक डाउन में आर्थिकरूप से कमजोर व जरूरतमंद लोगों पर आये संकट को देखते हुये उनको व मंदिर के पुजारियों को खाद्य सामग्री के किट वितरित किये।
भामाषाह योगेष बुधिया ने कहा कि अन्न के अभाव में किसी गरीब व जरूरतमंद को भूखा नहीं रहने दूंगा व उनकी सहायता के लिये सदा तैयार रहुंगा।
दानदाता के प्रेरक राकेषकुमार भट्ट ने बताया कि प्रवासी भामाषाह योगेष बुधिया रतननगर की जनता को आपदा के समय निरंतर सहयोग देते आये हैं इस कोरोना महामारी में भी कस्बे मंे हर कार्य में सहयोग करते आ रहे है, आपका निरंतर सहयोग कस्बे के विकास मंे अहम योगदान होगा। उन्होनें कहा कि भामाषाह योगेष बुधिया अपनी मातृभूमि में आर्थिकरूप से कमजोर लोगों की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहते है।
ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भी भामाषाह योगेष बुधिया ने कोरोनाकाल में रतननगर सीएचसी में कई जीवन रक्षक उपकरण भेंट किये थे।
इस मौके पर दीपक शर्मा, ओमप्रकाष कटारिया, छगनलाल स्वामी, सीताराम प्रजापत आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ