पिपराली गांव हुआ कोरोना मुक्त।
----------------------------------------
पिपराली में कोरोना की दूसरी लहर से गांव के लोगों का जीवन बचाने के उद्देश्य से 25 अप्रैल से मैंने "मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान" नाम से एक अभियान चलाया जिसमें मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता हर हाल में कोरोना संक्रमण से बचाते हुए ग्रामीणों का जीवन बचाना था। जिसके अंतर्गत कोरोना की सरकारी गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित करने एवं कोरोना संक्रमित लोगों तक पहुंचने उनकी कोरोना जांच कराने एवं उन्हें मेडिकल किट वितरण करने के उद्देश्य से चार निगरानी टीमों का गठन कराया गया जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों, अध्यापक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सामिल किया गया। प्रत्येक टीम में चार चार व्यक्तियों को सामिल किया गया।
इन निगरानी टीमों एवं गांव के युवाओं की एक अन्य टीम के साथ मैंने पिपराली गांव के घर घर में संपर्क किया गांव के सभी नागरिकों के स्वास्थ्य की जानकारी ली, जिन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए उनकी कोरोना जांच कराई गई, उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराएं गए तथा ग्रामीणों को मुफ्त मास्क वितरण का कार्य किया गया। सभी ग्रामवासियों को कोरोना गाइडलाइंस की जानकारी दी गई एवं कोरोना के प्रति सभी को जागरूक करने का काम किया गया। गांव के युवाओं के सहयोग से गांव में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कराया गया। इसके अलावा ग्रामिणों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया गया तथा गांव में वैक्सीनेशन की सुचारू व्यवस्था कराई तथा अधिक से अधिक ग्रामिणों का वैक्सीनेशन कराया।
गांव के व्यापार मंडल से विचार-विमर्श एवं व्यापार मंडल के सहयोग से बाजार को कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार खोलने एवं बंद करने की समुचित व्यवस्था की गई जिसके परिणामस्वरूप गांव के बाज़ार की एक भी दुकान कोरोना गाइडलाइंस के उलंघन में सीज होने की स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी। गांव के व्यापारियों द्वारा कोरोना गाइडलाइंस की पालना सही ढंग से करने एवं अनुशासित तरीके से बाजार संचालित करने के कारण ही कोरोना संक्रमण पर बेहतर तरीके से नियंत्रण संभव हो सका।
आज मुझे यह जानकारी देते हुए खुशी है कि निगरानी टीम, युवा टीम के बिना अपने जीवन की परवाह किए लगातार रात-दिन अथक परिश्रम, ग्रामीणों के अनुशासन एवं सक्रिय सहयोग के फलस्वरूप आज पिपराली गांव पुरी तरह से कोरोना मुक्त कराने में सफलता मिली है।
मेरे कोरोना मुक्त अभियान में सक्रिय सहयोग देने के लिए युवा टीम, निगरानी टीम,पिपराली पुलिस चौकी टीम बीट प्रभारी व्यापार मंडल,प्रशासन , वैक्सीनेशन टीम एवं मेरी टीम में
श्रवण मूँड़, सुरेन्द्र मूँड़ नेता, सुरेश शर्मा, पंच शीश राम ढाका,राकेश छबरवाल, रामेश्वर सुंडा, पंच राजेश जांगिड़, पंच पवन शर्मा, नरेंद्र मूँड़, रडमल मूँड़, जयपाल पारीक, नमन शर्मा,बीरबल मूँड़, पवन, मुना राम ,बाबु लाल सोनी,आदि का सहरानीय सहयोग रहा।साथ ही
ग्रामीणों का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद ।.......✍️संतोष मूँड़ सरपंच
0 टिप्पणियाँ