Breaking News

6/recent/ticker-posts

प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग को जामुन का पौधा देकर किया स्वागत anuthi pahal nawalgarh

प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग को जामुन का पौधा देकर किया स्वागत
इसके बाद पंचायत समिति में पौधारोपण भी करवाया, लेकिन पौधारोपण से पहले करवाई पौधे की पूजा अर्चना
नवलगढ़, 5 जून। झुंझुनूं के प्रभारी व प्रदेश के चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का शनिवार को झुंझुनूं पहुंचने पर सीकर—झुंझुनूं बॉर्डर नवलगढ़ में अनूठा स्वागत किया गया। दरअसल आज विश्व पर्यावरण दिवस है। ऐसे में नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने मंत्री को जामुन का पौधा देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद नवलगढ़ पंचायत समिति में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर भी अनूठा संदेश देते हुए सुंडा ने पौधारोपण से पहले नगरपालिका के वाइस चेयरमैन कैलाश चोटिया की यजमानी में पंडित से पौधे की पूजा अर्चना करवाई। 
इसके बाद मंत्री डॉ. गर्ग के हाथों से पौधा लगाकर उपस्थित लोगों से पौधे लगाने और उनकी सार संभाल करने की  शपथ दिलाई। डॉ. गर्ग ने बताया कि विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की टीम के सदस्य प्रधान दिनेश सुंडा की सोच हमें पर्यावरण के प्रति सम्मान और आदर की भावना विकसित करने में मदद देगी। इस मौके पर सुंडा ने कहा कि आज सरकारी विभागों की मदद और जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से सवा तीन महीने में 11 लाख पौधे जिले में लगाने का संकल्प लिया गया है। जिसे डॉ. राजकुमार शर्मा की प्रेरणा, नेतृत्व व निर्देशन में पूरा किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस के जिला प्रभारी फूलसिंह ओला के अलावा चेयरमैन शोयब खत्री, उप प्रधान प्रतिनिधि अरविंद जोया, पंचायत समिति सदस्य सुभिता सीगड़, कमलकिशोर, रामनिवास डूडी, कैप्टन जयरामसिंह, असीम पूनियां, किशनलाल, बाबूलाल शर्मा, बनवारी दूत, एसडीएम दमयंति कंवर, डिप्टी सतपालसिंह, डीफओ राजेंद्र हुड्डा, क्षेत्रीय वन अधिकारी रणवीरसिंह शेखावत, सीआई सुनील शर्मा, वनपाल गिरधारीलाल सैनी, अनोखा सैनी, युवा नेता लोकेश जांगिड़, युवा नेता अन्नू महर्षि, एईएन जनरैलसिंह, ग्राम विकास अधिकारी शिवप्रसाद सैनी सहित कई मौजूद रहे।
इसके बाद झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर भी इसी अभियान के तहत सुंडा की पहल पर प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, कांग्रेस जिलाध्यक्ष व खेतड़ी विधायक डॉ. जितेंद्रसिंह, पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया, कलेक्टर उमरदीन खान ने भी पौधारोपण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ