प्रधान दिनेश सुंडा ने बुलाई बैठक, सभी को दिया टारगेट, कहा—शुक्रवार तक इस पर तैयारी करो, इसके बाद इस प्लान को लाएंगे धरातल पर
नवलगढ़, 8 जून प्रधान दिनेश सुंडा द्वारा जिलेभर में शुरू किए गए पौधे लगाने के अभियान को गति देने के लिए मंगलवार को प्रधान ने पंचायत समिति कार्यालय में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस बैठक में प्रधान दिनेश सुंडा ने कहा कि पूरे जिले में 11 लाख पौधे हम सरकारी मदद, भामाशाहों—सामाजिक कार्यकर्ताओं व जन प्रतिनिधियों की मदद से लगाने जा रहे है। जिसके बाद नवलगढ़ पंचायत समिति की जिम्मेदारी बढ जाती है। क्योंकि यह सपना हमारे विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने देखा और इस सपने को फलीभूत करने की जिम्मेदारी हमें दी गई है। सुंडा ने इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारियों से लक्ष्य लिए। जिसके बाद पंचायत समिति बीडीओ ने अपने स्तर पर लोगों के सहयोग से सर्वाधिक 25 हजार पौधे लगाने की जिम्मेदारी ली। इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से 10 हजार, सीडीपीओ व बीसीएमओ की ओर से 5—5 हजार पौधे लगाने की जिम्मेदारी ली गई। इस बैठक में ग्राम विकास अधिकारियों को बुलाया गया था। जिन्हें संबोधित करते हुए सुंडा ने कहा कि ब्लॉक में 46 ग्राम पंचायतें है। सभी ग्राम विकास अधिकारी दो—दो हजार पौधे लगाने की जिम्मेदारी ले। वे ना केवल पंचायत भवन में, बल्कि गांव के मुक्ति धाम, खेल मैदान, सार्वजनिक रास्तों आदि जगहों पर ये पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि उनका मकसद केवल बैठक करना और टारगेट देना नहीं है। बल्कि इसे धरातल पर भी लाना है। इसलिए आज की बैठक के बाद हम सब एक बार फिर इसी चर्चा को लेकर शुक्रवार को मिलेंगे। उस वक्त सभी अधिकारियों के पास प्लान होना चाहिए और पौधों सहित अन्य संसाधनों की जरूरत की सूची होनी चाहिए। ताकि पौधे आदि उपलब्ध करवाकर हम इस सपने को धरातल पर ला सके।
जुगाड़ से तैयार करेंगे बीज, पौध भी
प्रधान सुंडा ने बताया कि इनदिनों नीम, अरड़ू, रोहिड़ा आदि ग्रामीण परिवेश के पौधों के बीच आसानी से मिल रहे है। जिन्हें सहेजने के लिए सभी जगहों पर थैलियां उपलब्ध करवाई जाएगी। ताकि हम इन बीजों को सहेज कर ना केवल बीजों से पौध लगाएंगे। बल्कि उनका वितरण भी करेंगे। वहीं वन विभाग से भी पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे। कुल मिलाकर प्रधान ने साफ किया कि पौधों की कहीं कोई कमी नहीं रहने देंगे। सभी लोग मिलकर पौधे लगाए और उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी खुद लें, जनप्रतिनिधियों को दें, कार्मिकों को दें, सामाजिक संगठनों को दें या फिर गांवों के युवाओं को दें। ताकि यह मुहिम रंग ला सके।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में बीडीओ भागीरथमल मीणा, बीसीएमओ डॉ. गोपीराम जाखड़, सीडीपीओ इंदिरा सूरा, बीईईओ जयसिंह कुलहरि, वारटरशैड एक्सईएन केके शर्मा, कृषि विभाग से ओमप्रकाश, तहसीलदार कपिल उपाध्याय, उद्यानिकी विभाग से राकेश यादव, सुखदेवसिंह मंडावरिया आदि मौजूद थे।
अभियान को लेकर सीईओ से भी चर्चा
पौधारोपण के इस अभियान को पूरे जिले में चलाने को लेकर प्रधान दिनेश सुंडा ने जिला परिषद सीईओ जयप्रकाश नारायण से भी मुलाकात की। उन्होंने सीईओ से अपील की कि वे जिले में पौधारोपण अभियान को गति देने के लिए पंचायतराज के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए संबंधित विभागों और पंच तक के जनप्रतिनिधियों को जोड़ें ताकि झुंझुनूं पूरे प्रदेश और देश के सामने मिसाल बन सके।
0 टिप्पणियाँ