Breaking News

6/recent/ticker-posts

आशीवाल बहनों का मुरारका परिवार ने किया सम्मानित Aashiwal Bahane Nawalgarh

दिनों नवलगढ़ की बेटी शेफाली आशीवाल व हरियाणी म्यूजिक एलबमों में बड़ा तहलका मचा रही है । स्कूल से कई प्रोग्रामों में भाग लेने वाली शेफाली अब राजस्थानी, पंजाबी, हरियावणी एलबमों में आने के लिए पूर्ण रुप से तैयार है। शेफाली ने अपनी मेहनत के दम पर वर्ल्ड म्यूजिक डे पर वीणा म्यूजिक के एलबम के कवर फोटो पर स्थान भी हासिल कर पाई है  इसकों लेकर उनके परिवार व रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है। सेफाली के परिवार वालों ने बताया कि सेफाली अब तब तीन एलबम रिलिज हो चुके है।शेफाली के पिता अरविंद आशीवाल व माता अंजू आशीवाल अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए हर संभव मदद व साथ दे रहें है और अपनी बेटी पर गर्व महसुस कर रहे है।
शेफाली का जन्म 22 जून 1997 को एक संयुक्त परिवार में हुआ था उनके पिता एक व्यवसायी है और उनकी माता गृहणी है । उनके परिवार में उनका एक भाई और एक बहन भी है जो उनके साथ जयपुर में रहते है । उनका भाई पैसे से आईसेक्टर में है और उनकी बहन काॅपोरेट गिफ्ट्स में अपना व्यापार करती है । और शेफाली खुद सिनेमा जगत में अपनी पहचान बना रही है।
शेफाली बताती है कि वह बचपन से ही कल्चर एटिविटी में अव्वल रही है। शेफाली की प्रारम्भिक शिक्षा नवलगढ़ में ही सम्पन्न हुई ।शेफाली  ने अपनी पढ़ाई बीबीए तक की है।
 नवलगढ़ की बेटी शेफाली अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को जरिये महिलाओं और लड़कियों को ड्रेस कोड के बारे में भी सिखा रही है कि कौनसा कपड़ा किस तरह पहना जाए ताकि आप और भी खुबसुरत दिखाई दे सकते हो ।
माॅडलिंग में शेफाली ने 2017 में सुजानगढ़ में मिस सुजला का टाइटल भी जीता है और उसी टाइटल के बाद सेफाली ने कभी  पीछे मूड़कर नही देखा और लगातार अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़ती रही । आज वो जयपुर में क्लोथ की एक नामी कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर भी है और कई कंपनीयों के विज्ञापन भी कर रही है।
नवलगढ़ की इस बेटी ने अपने तीन म्यूजिक एलबम भी रिलिज किये जिनमें लोकप्रिय हरियावणी म्यूजिक एलबम छलिया, दूसरा पंजाबी एलबम कहदा वेलेेटाइन और तीसरा एलबम होली के मौके पर वीणा म्यूजिक का रंग लगादे में भी शानदार काम  किया इसी की बदौलत उन्हें कई नए म्यूजिक एलबमों में मौका मिला ।
शेफाली बताती है उनकी इस कामयाबी के पीछे उनके पिता अरविंद आशीवाल व माता अंजू आशीवाल का बहुत बड़ा योगदान रहा है  और वो आज अपनी मेहनत ओर काम के दम पर लगातार नई उॅचाईयों को छू रही है । शेफाली बताती है कि उन्हें जल्द ही बड़ी फिल्मों में भी रोल मिलने की बात चल रही है ।
अब बात करें शेफाली की बहन रिम्पी तो वो भी बहन से कुछ कम नहीं है उनकी भी खुद की एक कम्पनी है जो हाथ से बनाएं गिफ्ट्स को देश विदेशों में व्यापार करती है। उनकी बहन रिम्पी 6 साल से इस सेक्टर में अपना नाम कमा रही है ।
 उनकी कम्पनी घर की डेकोरेशन , फोटो एलबम, जन्मदिन कार्ड्, बधाई कार्ड्, शादी समारोह कार्ड्स के साथ हाथ से बनाएं हुए गिफ्ट्स के क्षेत्र में काम करती है।  रिम्पी बताती है अपनत्व और प्यार में उनकी द्वारा हाथ से बनाएं गए उपहार प्यार में रंग भरने जैसे होते है । रिम्पी का इंस्टाग्राम एकाउंट WISHCOMPLETE  नाम से है जिसकी अच्छी खासी फॅालोविंग है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ