- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नवलगढ़ एवं नगर पालिका नवलगढ़ द्वारा जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत कोरोना की दूसरी घातक लहर पर नियंत्रण हेतु जन जागरण रैली निकाली गई, रैली में कोरोना गाइड लाइन का पालन करने जैसे नो मास्क नो मूव मेंट, वैक्सीन जरूर लगाएं, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की जानकारी देने हेतु प्रचार प्रसार किया गया l रैली को स्काउट संघ के प्रधान एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, अध्यक्ष शोएब खत्री एवं अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार रांगेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस अवसर पर स्काउटर लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया स्काउट सचिव दशरथ लाल सैनी, स्काउटर रुकमा नंद खत्री, रोवर आदित्य, नवीन, राकेश सैनी नगर पालिका के अनिल कुमार शर्मा ललित शर्मा प्रदीप सैनी नागर मल पार्षद विजय पंवार, मुरली पंवार, सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं कर्मचारी गण एवं लोग उपस्थित रहे lरैली नगर पालिका नवलगढ़ से मुख्य रोड होती हुई नानसा गेट और मुख्य बाजार में मिंतर चौक से बाजार होते हुए नगर पालिका पहुंची l
0 टिप्पणियाँ