नवलगढ़
भाजपा कार्यकर्ताओ ने आज राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी के नेतृत्व में उपखण्ड कार्यालय पर हल्ला बोल कार्यक्रम के अंतर्गत विरोध प्रदर्शन किया और उपखण्ड अधिकारी नवलगढ़ को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौपा | ज्ञापन में भाजपा कार्यकर्ता ने सरकार पर आरोप लगाते हुए छ मांगो का ज्ञापन सौपा जिसमे झूठे वादों की सरकार बताते हुए आरोप लगाया की किसानो और बेरोजगारों से झूठे भते का वादा इस सरकार ने किया था लेकिन आज तक किसी प्रकार की सुध नहीं ली किसान आत्महत्या कर रहे है सरकार ने किसी भी प्रकार की रोजगार निति आज तक लागू नहीं की ना ही बेरोजगारों को भता दिया, ज्ञापन में दूसरी मांग रखी की आज पूरे राजस्थान में खौफ का माहौल है आमजन में है
पुलिस अपना इकबाल खो चुकी है राज्य में पहली बार संगठित अपराध अपनी जड़े पसार चुका है और फिरौती वसूली सरेराह व्यापारियों पर गोलीबारी की घटनाएं बलात्कार गैंगरेप ब्लैक मेलिंग की घटनाएं निरंतर राजस्थान में बढ़ रही है दूसरी तरफ अनुसूचित जाति व जनजाति के प्रति अपराधों में भी भारी बढ़ोतरी हुई है लेकिन इन कुल मिलाकर यह प्रतीत होता है कि राज्य सरकार पुलिस का आदर्श वाक्य अपराधियों में भरोसा और आमजन में भय के रूप में तब्दील हो गया है । ज्ञापन में तीसरी मांग भाजपा कार्यकर्ताओं ने रखी कि राज्य में बिजली के बिलों की बेतहाशा वृद्धि हुई है आम आदमी के लिए बिजली का बिल चुकाना भारी हो गया है जिस प्रकार से राज्य सरकार द्वारा निजी बिजली कंपनियों को द्वारा दी जा रही है राज्य में निजी बिजली कंपनियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली परवान पर है विभिन्न शहरों में जहां फ्रेंचाइजी मंडल के जरिए बिजली सप्लाई की जा रही है वहां पर इन निजी कंपनियों द्वारा अंदाज दूध वसूली की जा रही है राज्य में आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है अभी मार्च में ही पेयजल की गंभीर हालत में अंदाजा लगाया जा सकता है कि गर्मी के मौसम में राज्य के क्या हालात होने वाले हैं सस्ती बिजली और पेयजल आपूर्ति राज्य सरकार की बुनियादी जिम्मेदारी है लेकिन यह जिम्मेदारी सरकार निभाने में विफल रही है ।
ज्ञापन के माध्यम से भाजपा ने आरोप लगाया पूरे राजस्थान में किसान बदहाल है राज्य में बाजरे की पैदावार बड़ी संख्या में होती है केंद्र द्वारा बाजरे की एमएसपी निर्धारित होने के बावजूद राज्य में बाजरे की खरीद नहीं की गई जबकि पड़ोसी राज्यों में बाजरे की सरकारी खरीद की गई किसानों को फसली ऋण भी वितरित नहीं किया जा रहा है जबकि राज्य सरकार द्वारा बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं बैंक डिफाल्टर होने के कारण फसल बीमा नहीं हो पा रहा है इस तरह किसान फसल के नुकसान के मुआवजे से भी वंचित हो गए हैं । ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने पांचवी मांग रखी किस प्रकार से खनन माफिया का आतंक के पूरे राजस्थान प्रदेश में हो चुका है पुलिस और सत्ताधारी दल के नेताओं के गठजोड़ के चलते अवैध खनन चरम पर है खनन माफिया बिना भय के प्राकृतिक संसाधनों को खोजने में लगे हैं बजरी माफिया के कृत्य रोजाना अखबारों की सुर्खियां बनती है सरकारी गठजोड़ में बजरी माफिया फल-फूल रहा है पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है जब भी कभी कोई ईमानदार अधिकारी इनको रोकने की कोशिश करता है तो उस पर ट्रैक्टर चढ़ाने की घटनाएं आम हो गई है खनन माफियाओं का इतना नंगा नाच इससे पहले कभी नहीं हुआ है ।
ज्ञापन के माध्यम से राज्य सरकार में जिस प्रकार से नई शराब नीति लागू की गई है वह अवैध शराब के व्यापार को बढ़ावा देने वाली सिद्ध होगी इस नीति से इस तरह लगता है जैसे राज्य सरकार की मंशा यही है कि राज्य में नशे को बढ़ावा किस प्रकार दिया जाए यह नई शराब नीति राज्य के लिए बहुत हानिकारक सिद्ध होगी इस ज्ञापन के माध्यम से भाग जनता पार्टी ने अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए विपक्षी दल की हैसियत से आदरणीय राज्यपाल का ध्यान आकर्षित किया है और उनसे आशा की है इस दिशा में आवश्यक और उचित कदम उठाएं और आमजन को राहत दिलाएं । इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख हार्षिनी कुलहरी ने कहा किस प्रकार से कांग्रेस के मुखिया ने राजस्थान में अंगुलियों पर गिनती करते हुए कहा था बस दस दिनों में किसान का कर्जा माफ हो जाएगा लेकिन आज लगता है कि खुद राहुल गांधी को नहीं पता कि दस दिन कितने होते हैं क्योंकि उनकी गिनती के अनुसार लगता है कि उन्हें खुद ही खुद को नहीं पता कि उन्होंने दस दिन कहा था दस महीने कहा था अथवा दस वर्ष में किसानों के कर्ज माफी की बात कर कर किसानों के वोट लिए थे ।जिला प्रमुख सदस्य बीरबल गोदारा ने अपने विचार रखते हुए कहा आज पूरा राजस्थान कांग्रेस की नीतियों से त्रस्त है बेरोजगार युवा सरकार की बाट जो रहा है लेकिन सरकार युवाओं की कहीं भी सुध नहीं ले रही है और इसका खामियाजा बड़े रूप में कांग्रेस सरकार को जल्द ही मिलेगा । भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने कहा अभी या आंदोलन की शुरुआत है जल्द ही पूरे राजस्थान में जिस प्रकार से राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियां कार्य कर रही है उस प्रकार से त्रस्त होकर आम आदमी सड़कों पर उतरेगा साथी जिस प्रकार से बिजली के बिलों की मार आम जनता पर की जा रही है निश्चित रूप से यह आम जनता राज्य सरकार को माफ नहीं करेगी एक तरफ जहां विधानसभा में खुद राज्य सरकार अपने विधायकों के साथ भेदभाव का कार्य कर रही है वह सरकार आखिर किस प्रकार से राज्य की जनता का भला कर पाएगी । पंचायत समिति सदस्य मेजर जयराम ने कहा आज पूरे राजस्थान में अपराधी देखो घूम रहे हैं रोज आए दिन अपराध की घटनाएं अखबारों में पढ़ने को मिलती है पुलिस इस प्रकार से लगता है जैसे अपना आदर्श वाक्य भूल चुकी है और तरह-तरह के संगठित अपराध पूरे राज्य में हो रहे हैं इसका खामियाजा निश्चित रूप से सरकार को मिलेगा। पंचायत समिति सदस्य रामनिवास डूडी में राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा जिन अनुसूचित जाति जनजाति के बाद सरकार करती है आज उनके साथ पूरे प्रदेश में किस प्रकार से अत्याचार हो रहा है अपराध की घटनाएं बलात्कार की घटनाएं राजस्थान में आम बात हो गई है पूरे देश भर में आज इन घटनाओं को लेकर राजस्थान शर्मसार है ।
युवा नेता राजेश कटेवा ने कहा आज आम आदमी सरकार की नीतियों से त्रस्त है और यदि सरकार अब भी न्याय नहीं करती है तो यह प्रदेश की सबसे विफल सरकार है जो अपनी जनविरोधी नीतियों से आमदमी को कुचलने का काम कर रही है।ज्ञापन देने वालों में पंचायत समिति सदस्य सुभाष लाम्बा, पार्षद जयप्रकाश शर्मा, पार्षद हितेश थोरी, पार्षद हरिसिंह सोलंकी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कृष्णगोपाल जोशी, नगर मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी, मुकुंदगढ़ मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, चेलासी मंडल अध्यक्ष प्रकाश चंद्र सैनी, डुमरा मंडल अध्यक्ष सुनील गोरा, कारी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र कर्णावत, बसावा मंडल अध्यक्ष किशन सिंह गुर्जर, मण्डल महामंत्री विजय सोती, पूर्व सहवर्त सदस्य रतनलाल कुमावत, मण्डल उपाध्यक्ष तरुण मिन्तर, उपाध्यक्ष रामचन्द्र सैनी, उपाध्यक्ष महेन्द्र भुदेका, अल्पसंख्यक मोर्चा नदीम भाटी, राकेश स्वामी, महेंद्र सिंह शेखावत, महेन्द्र भार्गव, हनुमान सिंह, शब्दप्रकाश बियाण, विक्रम गोस्वामी, अनिल जाखड़, रामगोपाल सैनी, भानुप्रकाश छापोला, सँकल्प सिद्धि संयोजक धर्मेंद्र गढ़वाल, राजेश कुमार, सुशील सैनी सहित के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ