उदयपुरवाटी /चिराना महात्मा फुले ब्रिगेड उदयपुरवाटी की बैठक संजीवनी हेल्थ केयर सेंटर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ मुकेश बागड़ी के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई डॉ बागड़ी ने बताया रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन किया गया औऱ कार्यकर्ताओ को जिमेदारी दी है प्रदेश महासचिव कमल सैनी ने बताया की भारत में शिक्षा की अलख जगाने वाली प्रथम महिला शिक्षिका माँ सावित्रीबाई फुले की 190वीं जयंती समारोह पर सर्व समाज रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है सबका जीवन अमूल्य है जिसे बचना हमारा धर्म है कोविड के चलते ब्लड बैंको में रक्त की कमी आ गयी है जिसके कारण परिवार के लोगो को व मरीज को बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ता है सैनी ने बताया की रक्त संग्रहण के लिए जयपुर SMS हॉस्पिटल वह सीकर से रक्त संग्रहण की टीम में आएगी तहसील अध्यक्ष रामनिवास बबेरवाल ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी इस अवसर पर पवन मिटावा, सुनील कुमार सैनी,श्री राम सैनी ,अंकित सैनी ,नितेश सैनी रामोतार ,सौरभ तंवर, सुरेश तवर दिनेश मिटावा अनिल सैनी राहुल बागड़ी रामनिवास सैनी करण , अंकित ,राजेन्द्र आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ