Breaking News

6/recent/ticker-posts

कोविड-19 में अनुकरणीय कार्य करने पर राष्ट्रीय स्तर पर किया सम्मानित rastriya samman


दांतारामगढ़ (सीकर)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पलसाना के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर एवं सचिव को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर बनवारी लाल कुमावत एवं सचिव पवन कुमार शर्मा को भारत स्काउट एंड गाइड नेशनल हेड क्वार्टर नई दिल्ली के चीफ नेशनल कमिश्नर डॉक्टर के के खंडेलवाल सेवानिवृत्त आईएएस  एवं डायरेक्टर राजकुमार कौशिक के द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वैश्विक महामारी के समय स्थानीय संघ पलसाना के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर बनवारी लाल कुमावत एवं स्थानीय संघ पलसाना के सचिव पवन कुमार शर्मा द्वारा दी गई सेवा ने कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट सेवा कार्य कर मानवता की मिसाल कायम की हैं। कुमावत ने गोवटी प्रिंसिपल के पद पर रहते हुए महामारी के दौरान  दिन रात सेवा कार्य का शानदार जज्बा प्रस्तुत किया। 
वहीं योद्धा की भांति स्काउटर के रूप में पवन कुमार शर्मा ने योद्धा बनकर कोविड-19 में अनुकरणीय कार्य किया हैं। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर भारत स्काउट एंड गाइड नेशनल हेड क्वार्टर नई दिल्ली द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  कोविड-19 समयावधि में मास्क सिलाई करके वितरण करना , भोजन पैकेट वितरण, राशन एवं खाद्य सामग्री वितरण, स्पीकर से आम जनता में जागृति लाना, स्थानीय संघ क्षेत्र के विभिन्न गांव में चुग्गा पात्र लगवाना मवेशियों के लिए भामाशाह के सहयोग से चारा पानी एवं खेली सफाई की व्यवस्था करवाना, जनचेतना कार्यक्रम के साथ-साथ आर्थिक सहयोग के लिए स्थानीय संघ केह पदाधिकारियों आजीवन सदस्यों एवं अन्य भामाशाह को प्रेरित कर कोविड-19 के दौरान जिले में सर्वाधिक धनराशि पीएम फंड में भिजवाना, वृक्षारोपण करवाना, कोविड-19 के दौरान आम जनता को जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करना, बैंक एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आवश्यक सेवा कार्य हेतु प्रशासन का सहयोग करना आदि के अलावा स्काउट गाइड संगठन में निष्ठापूर्वक सक्रिय सेवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। मंडल मुख्यालय जयपुर के सहायक राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत एवं जिला मुख्यालय सीकर के सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा के निर्देशन में आवंटित लक्ष्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण कर स्काउटिंग संगठन में उत्कृष्ट कार्य किया है। उल्लेखनीय है कि प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर कुमावत ने करीब 60 विद्यालयों का निरीक्षण कर करीब 70 हजार की कोटामनी एकत्रित करके एक मिसाल ही कायम नहीं की बल्कि जिले में एक उल्लेखनीय रिकॉर्ड स्थापित किया। जिसको मंडल एवं राज्य स्तर पर सराहा गया। गौरतलब है कि प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर बनवारी लाल कुमावत एवं सचिव पवन कुमार शर्मा को पिछले दिनों राज्य स्तर पर स्टेट चीफ कमिश्नर जे.सी. महान्ति के द्वारा भी कोविड-19 की समय अवधि में स्काउट गाइड संगठन में निष्ठा पूर्वक सक्रिय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था। इतना ही नहीं आपको उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश भारत स्काउट गाइड एवं जिले के विभिन्न संगठनों के द्वारा विभिन्न स्थानों पर भी कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया जा चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ