दांतारामगढ़ (सीकर)। गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ दांता व व्यापार मंडल बाय के तत्वावधान में ग्राम बाय के टंकी स्टैण्ड बाय पर रंगोली व दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली से भारत का नक्शा बनाकर दीप जलाए व भारत माता के जयकारों से टंकी स्टैण्ड बाय को गुंजायमान कर दिया।
भारत विविध धर्मों, आस्थाओं और संस्कृतियों का देश है और यहां हर दिन कोई न कोई त्यौहार मनाया जाता है। हर धर्म को मानने वाले लोग पूरे उल्लास के साथ अपने पर्व मनाते हैं, लेकिन कुछ त्यौहार ऐसे भी हैं, जो प्रत्येक देशवासी के लिए महत्वपूर्ण हैं और पूरे देश में सम्मान और स्नेह के साथ मनाए जाते हैं। 26 जनवरी भी एक ऐसा ही दिन है, जो देश का राष्ट्रीय पर्व है। देश का हर नागरिक चाहे वह किसी धर्म, जाति या संप्रदाय से ताल्लुक रखता हो, इस दिन को राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत होकर मनाता है।
इस दौरान शाहनवाज मोहम्मद, बाय सरपंच मुकेश खांडल, फूल मोहम्मद, धुड़मल कुमावत, चौकी प्रभारी सांवत राम, सुरेंद्र रणवां,
कुमावत विकास समिति अध्यक्ष प्रकाश कुमावत, प्रिंसिपल रजनीश कुमार शर्मा, हनुमान सिंघल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ