Breaking News

6/recent/ticker-posts

उदयपुरवाटी के मनसा पीजी महाविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया udaypurwati news

आज नवलगढ़ विधायक एवं पूर्व चिकित्सा मंत्री की प्रेरणा से एनएसयूआई के बैनर तले उदयपुरवाटी के मनसा पीजी महाविद्यालय में स्वैच्छिक  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमें काफी युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, खून देने के लिए रक्त दाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला 
  रक्तदान शिविर में झुंझुनू की बीडीके टीम और सीकर की गेटवेल टीम ने रक्त संग्रहण किया
 
इस दौरान डॉक्टर राजपाल शर्मा नवलगढ और प्रधान दिनेश सुंडा ने कार्यक्रम में पहुंचकर रक्त दाताओं का हौसला अफजाई किया, डॉक्टर राजपाल शर्मा को 51 किलो की माला पहनाकर, केक कटवा कर कार्यक्रम की शुरुआत की और उनका स्वागत किया।
डॉक्टर राजपाल शर्मा ने कहा इतना अच्छा सम्मान पाकर में अद्भुत हूं जब भी कहीं पर भी आपको मेरी जरूरत हो मैं हमेशा आपके लिए तैयार  रहूंगा और कभी भी आप के मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने दूंगा 
और साथ ही कहा कि आपके एक यूनिट रक्तदान से हजारों जिंदगियां बचती है,
प्रधान दिनेश सुंडा ने कहा  रक्तदान महादान है और यह  युवा साथियों को आगे आकर जरूर करना चाहिए
इस दौरान एनएसयूआई के हर एक कार्यकर्ताओं को रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए जिन्होंने दिन रात मेहनत की उनका दिल से एनएसयूआई परिवार की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद।
बाहर से आए हुए सभी नेताओं का एनएसयूआई कमेटी बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करती है 
 रक्त दान करने आए सभी रक्त दाताओं के लिए कॉलेज प्रशासन की ओर से बहुत ही शानदार  बेहतरीन व्यवस्था की गई थी ,इसके लिए मनसा कॉलेज के समस्त स्टाफ का बहुत-बहुत धन्यवाद ।
रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए और मास्क व सैनिटाइजर भी बांटे गए

जिसका खून ना खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आए वो बेकार जवानी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ