नवलगढ 24 दिसम्बर
कस्बे के सैनी छात्रावास में गुरुवार को समाज सेवी बेगराज सैनी की पुण्यतिथि मनाई। उपस्थित लोगों की ओर से स्व बेगराज सैनी की तस्वीर पर श्रदा समून अर्पित किये गये। उपस्थित लोगो की ओर से दो मिनट का मौन धारण करके स्व बेगराज सैनी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष गजानन्द सैनी, पूर्व अध्यक्ष भोजाराम सैनी, निवर्तमान चैयरमैन सुरेंद्र कुमार सैनी, पूर्व चैयरमैन रिछपाल सिंगोदिया, संस्था के पूर्व अध्यक्ष कजोड़मल सैनी, राधेश्याम सैनी, हरिराम सैनी aen, मदनलाल सैनी, सैनी समाज संस्था के महामंत्री डॉ विनोद सैनी, सत्यनारायण सैनी, मदनलाल सैनी ato, मनीराम सांखला, भारती स्कूल के निदेशक राजकुमार सैनी, सरपंचपति प्रमोद सैनी, जगदीश बागड़ी, मनाधिकार कमिटी के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार सैनी, मानवाधिकार कमिटी के प्रदेश सचिव ओ पी राजोरिया, कैलाश सैनी, महेश सैनी बलरिया, अटल बिहारी सैनी, सैनी समाज संस्था के कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद सैनी, सहित कई लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ