आज डॉ कपिल गुप्ता हॉस्पिटल में कार्यरत सभी कर्मचारियों का सम्मान किया गया जिन्होंने देश हित कोरोना काल में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया डॉ कपिल गुप्ता ने हार्ट के मरीजों की सुरक्षा करने में महत्तपूर्ण भूमिका निभाई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश चोटिया थे और अध्यक्षता मेजर डी पी शर्मा ने की अतिथि डॉ अनिल कुमार शर्मा, प्रान्तपाल सुरेंद्र ख्यालिया , कृष्णकांत डीडवानिया, दिनेश कुमावत थे। यह कार्यक्रम डॉ. दयाशंकर जांगिड़ के प्रेरणा से किया गया। डॉ अनिल कुमार शर्मा ने मंच का संचालन किया और कोरोना वॉरियर्स का हौसला बुलंद किया। सम्मान के क्रम में अभिषेक गुप्ता , मुकुंद मोहन सैनी , सावर मल , चिरंजी लाल, राजेश कुमार, कृष्ण कांत सैनी, महेश कुमार , आशीष, निशा तंवर, बुद्धराम का सम्मान किया गया सम्मान के अंतर्गत प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया अंत मे डॉ. कपिल गुप्ता ने अलायन्स के द्वारा किये गए ऐसे कार्यो के लिए धन्यवाद दिया ।
0 टिप्पणियाँ