दांतारामगढ़ (सीकर)। ग्राम पंचायत दांता में बुधवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत लर्नेट स्किल लिमिटेड द्वारा आरपीएल योजना के तहत मेसन जनरल का प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। जानकारी देते हुए संस्था के प्रतिनिधि तेज कुमार शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत 50 व्यक्तियों को मेसन जनरल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक करवाया गया था जिसका बुधवार को मूल्यांकन शिविर आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए 50 लोगों का मूल्यांकन तीन दिवस में पूरा किया जाएगा ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराई जा सके। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जो लोग कार्य करने में दक्ष होने के बावजूद उनके पास किसी प्रकार का दक्षता प्रमाण पत्र नहीं है उनको इस योजना के तहत पुनः प्रशिक्षण देते हुए मूल्यांकन कर प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को संस्था की ओर से उपसरपंच कैलाश चंद कुमावत द्वारा योजना की गणवेश और मेसन कार्य की जानकारी वाली पुस्तक वितरित की गई। इस दौरान संस्था के प्रतिनिधि केसरीनंदन सैनी, प्रशिक्षक सुरेश सैनी, प्रशिक्षक मनोज कुमार, ताराचंद सैनी एवं उपसरपंच कैलाश चंद कुमावत मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ