Breaking News

6/recent/ticker-posts

दिव्यांग मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए क्लस्टर कैंप का हुआ आयोजन khetri matdata

खेतड़ी। लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग  खेतड़ी के तत्वाधान में  विवेकानंद पब्लिक स्कूल राजोता में सुबह 10:00 बजे से शाम को 4:00 बजे तक दिव्यांग जनों के नाम मतदाता सूची में जुड़ने और नए विकलांगता प्रमाण पत्र, डिजिटल प्रमाण पत्र, बस पास, रेल पास आदि  के लिए कैंप  का आयोजन किया गया। कैंप में 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे उन सभी दिव्यांगों के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए। ट्रस्ट एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के दिलदार सिंह ने प्रशंसा करते हुए कहा कि आप इन आप इन दिव्यांगों की सहायता कर बहुत बड़ा नेक कार्य कर रहे हैं आप सभी साधुवाद के पात्र हैं निरंतर इसी तरह जनसेवा के कार्यों में लगे रहे। 
विभागीय अधिकारी दिलदार सिंह और ट्रस्ट प्रभारी सुनील कुमार ने दिव्यांगों की समस्या सुनी मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर दिव्यांगों की समस्याओं का समाधान किया आगे यदि किसी भी दिव्यांग का वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़ा है तो अपने वार्ड के संबंधित बीएलओ के पास और नंबर 6 भरकर जमा करवा दें। इस अवसर पर अधिकारियों एवं ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं के द्वारा कोराना महामारी के खिलाफ आमजन को जागरूक करने के लिए मॉस्क बांटे गए इस कार्यक्रम में प्रभारी सुनील कुमार ट्रस्ट अध्यक्ष अजय योग शिक्षक मुकेश कुमार, गोठड़ा ग्राम पंचायत प्रमुख संदीप चनेजा आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ