खेतड़ी:-- लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोरोना जागरूकता के बैनर का विमोचन उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट द्वारा किया गया इस दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा एसडीएम कार्यालय में बैनर चिपका कर इस कोरोना के समय में आमजन को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट ने ट्रस्ट की तरफ से विकलांगों के लिए किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा आमजन को दो गज की दूरी और मास्क का उपयोग करने की अपील की । ट्रस्ट प्रभारी सुनील कुमार ने बताया की जब तक इस कोरोना महामारी की दवाई नहीं आ जाती तब तक नियमित रूप से मास्क का उपयोग करें और भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें । इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय कुमार व ट्रस्ट के योग शिक्षक मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ