एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब नवलगढ़ द्वारा कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान
आज राजकीय सामान्य प्राथमिक चिकित्सालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों का सम्मान किया गया जिन्होंने देश हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. गोपीचंद सीएमएचओ थे और अध्यक्षता डॉक्टर विकास सैनी, डॉ अनिल कुमार शर्मा, सुरेंद्र ख्यालिया , कृष्णकांत डीडवानिया, विशाल पंडित, दिनेश कुमावत ने की। यह कार्यक्रम डॉक्टर दयाशंकर जांगिड़ के प्रेरणा से किया गया।
डॉ अनिल कुमार शर्मा ने मंच का संचालन किया और कोरोना वॉरियर्स का हौसला बुलंद किया।
सम्मान के क्रम में डॉक्टर आयुषी गौड़, उत्कर्ष गोड, चंद्र दत्त अनिल कुमार सैनी, मंजू शर्मा मंजू शेखावत ,पुष्पा कुमारी सुमित्रा, रेखा पूनिया ,संतरा कुमारी ,प्रमोद कुमारी ,आशीष, रचना कुमारी ,बबीता सैनी ,केवल राम ,मनोज कुमार ,डॉक्टर ताराचंद सैनी का सम्मान किया गया सम्मान के अंतर्गत प्रशस्ति पत्र एवं डायरी देकर उनको सम्मानित किया गया डायरी श्री शिव करण जी जानू गीतांजलि ज्वैलर्स झुंझुनूं के सौजन्य से प्रदान की गई।
0 टिप्पणियाँ