दांतारामगढ़ (सीकर)। दांता कस्बे में बुधवार को श्री दिगंबर जैन समाज की ओर से जैन मुनि 1008 श्री विश्वनाथ सागर महाराज की चरण पादुका स्थापना समारोह दांता में स्थित पांडुशिला में आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए जैन समाज दांता के अध्यक्ष अनोप पाटनी ने बताया कि पिछले वर्ष दांंता कस्बे में चातुर्मास के दौरान भ्रमण कर रहे जैन मुनि 1008 श्री विश्वनाथ सागर महाराज की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु हो जाने के पश्चात उनके पार्थिक शरीर का श्री दिगंबर जैन समाज की ओर से दांता कस्बे में स्थित पांडुशिला में सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार किया गया था।
बुधवार को जैन समाज दांता की ओर से सर्वप्रथम जैन मंदिर से पांडुशिला तक समाज की महिलाओं द्वारा बैंड बाजे के साथ विशाल कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा निकाली गई उसके पश्चात पांडुशिला में समाधि स्थल पर छतरी का निर्माण कर जैन मुनि 1008 श्री विश्वनाथ सागर महाराज की चरण पादुका समस्त विधि विधान के साथ स्थापित की गई। चरण पादुका स्थापना समारोह में किशनगढ़ से जैन मुनि महाराज के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जैन समाज के मंत्री निशांत जैन, कोषाध्यक्ष निखिल जैन, पूर्व सरपंच हरकचंद जैन, पूर्व अध्यक्ष सुनील जैन, अमित कुमार काला, अशोक कुमार काला, अनुराग जैन सहित समस्त दिगंबर जैन समाज दांता के महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ