Breaking News

6/recent/ticker-posts

बाय में जिला प्रमुख और प्रधान व उपप्रधान का सम्मान समारोह आयोजित samman samaroh

दांतारामगढ़ (सीकर)। बाय में बुधवार को नवनिर्वाचित सीकर जिला प्रमुख गायत्री कंवर बाजोर और नवनिर्वाचित प्रधान गेंद कंवर व उपप्रधान सुशीला कुमावत का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित जिला प्रमुख एवं प्रधान व उपप्रधान का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख गायत्री कंवर बाजोर ने कहा कि जिस विश्वास के साथ जनता ने क्षेत्र से चुनाव जीता कर जिला प्रमुख के पद पर आसीन किया है वह उस विश्वास पर हमेशा खरा उतरेंगी और दांतारामगढ़ क्षेत्र में विशेष रूप से विकास कार्यों के लिए नए आयाम स्थापित करेंगे और क्षेत्र में जो भी मुख्य समस्याएं हैं 
उनका प्रमुखता के साथ समाधान करेगी। उसके साथी पीने के पानी को लेकर जो सबसे बड़ी समस्या दांतारामगढ़ क्षेत्र में है उसके लिए किसी बड़ी योजना को लेकर शीघ्र ही कार्य करवाया जाएगा। बाय, बाज्यावास, बनाथला, मगनपुरा कैलाश सहित अनेक गांवों में स्वागत किया गया व बाय व मगनपुरा के ग्रामवासियों ने पानी की समस्या को लेकर जिला प्रमुख को ज्ञापन दिया व ग्रामीण वासियों ने अपने गांव की समस्याएं जिला प्रमुख को बताई। इस दौरान भाजपा के अनेक नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य, नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य, भाजपा जिला महामंत्री प्रभु सिंह गोगावास, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश चेजारा, पूर्व प्रधान बसंत कुमावत, विक्रम सिंह बाजोर, पंचायत समिति परिषद सदस्य सांवरमल खोरा, संजू देवी कुमावत, मंजू रणवां, निधि कंवर, बाय सरपंच मुकेश खांडल सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ