Breaking News

6/recent/ticker-posts

जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरण की help


नवलगढ़ फतेहपुर निवासी कोलकाता प्रवासी उद्योगपति समाजसेवी शंकर श्रोफ की ओर से लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ के माध्यम से आज  कस्बे में स्थित झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले गरीब बेसहारा घुमंतू जरूरतमंद परिवारों को सर्दी के मौसम में ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण का आयोजन किया गया 
भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने कहा की भामाशाह द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय है   ठंड से बचाव के लिए  जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरण कर बहुत ही नेक कार्य किया है ट्रस्ट के जिला प्रमुख विशाल पंडित ने कहा शेखावाटी की धरती सेठ साहूकारों की धरती है यहां का इतिहास रहा है कि सेठ  साहूकारों ने तन मन धन से जरूरतमंदों की सेवा की है इस कार्यक्रम में संरक्षक मुरली मनोहर चोबदार दुर्गा प्रसाद डीडवानिया विजय सोती कृष्णकांत  डीडवानिया तहसील प्रभारी मुकेश झकनाडिया अध्यक्ष मगनेश कुमार सह तहसील प्रभारी विकास पूनिया प्रमोद  माहिच मंत्री अनुज शर्मा  कमल कुमार शर्मा कपिल मावतवाल गौरव शर्मा अभिषेक सैनी सहित वहां रहने वाले परिवारों के सदस्य मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ