नवलगढ़ फतेहपुर निवासी कोलकाता प्रवासी उद्योगपति समाजसेवी शंकर श्रोफ की ओर से लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ के माध्यम से आज कस्बे में स्थित झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले गरीब बेसहारा घुमंतू जरूरतमंद परिवारों को सर्दी के मौसम में ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण का आयोजन किया गया
भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने कहा की भामाशाह द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय है ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरण कर बहुत ही नेक कार्य किया है ट्रस्ट के जिला प्रमुख विशाल पंडित ने कहा शेखावाटी की धरती सेठ साहूकारों की धरती है यहां का इतिहास रहा है कि सेठ साहूकारों ने तन मन धन से जरूरतमंदों की सेवा की है इस कार्यक्रम में संरक्षक मुरली मनोहर चोबदार दुर्गा प्रसाद डीडवानिया विजय सोती कृष्णकांत डीडवानिया तहसील प्रभारी मुकेश झकनाडिया अध्यक्ष मगनेश कुमार सह तहसील प्रभारी विकास पूनिया प्रमोद माहिच मंत्री अनुज शर्मा कमल कुमार शर्मा कपिल मावतवाल गौरव शर्मा अभिषेक सैनी सहित वहां रहने वाले परिवारों के सदस्य मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ