Breaking News

6/recent/ticker-posts

सेवार्थ फाउंडेशन परिवार द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता help


परिवार की मदद के लिए उठे हाथ

दांतारामगढ़ (सीकर)। दांतला ग्राम में सुरेन्द्र कुमार पुत्र बंसीलाल वर्मा जिनकी किडनी पूरी तरह खराब हो चुकी हैं। अभी डायलासिस पर है जिसकी किडनी ट्रांसप्लांट का 12 लाख का खर्चा हैं। परिवार की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं  सोशल मीडिया व न्यूज़पेपर में खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद कई लोगों ने इस परिवार से संपर्क साधा। किसी ने नगद राशि व किसी ने सीधे पीड़ित परिवार के बैंक अकाउंट में राशि डालकर मदद कर रहे हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हैं। बड़ी राशि एकत्रित करना परिवार के लिए मुश्किल था। इस मुहिम में सेवार्थ फाउंडेशन  परिवार पलसाना आगे आया और पीड़ित परिवार को 16251 रुपये  की सहायता की गयी। 
इस मौके पर दांतला गांव के  ग्रामीण व सेवार्थ फाउंडेशन के सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ