Breaking News

6/recent/ticker-posts

चुनावी परिणाम के बाद खूनी संघर्ष एक कि मौत, एक दर्जन घायल fatehpur news


फतेहपुर शेखावाटी। कस्बे के निकटवर्ती गांव बलोद बड़ी  में चुनाव के परिणाम के बाद विजय जुलूस के दौरान लड़ाई हो जाने की वजह से  व्यक्ति की मौत  हो गई व एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को फतेहपुर ट्रॉमा लाया गया।  जानकारी के अनुसार घायल महेश कुमार शर्मा पुत्र चुन्नीलाल शर्मा उम्र 62, हितेश पुत्र प्रमोद जाट उम्र 11, सुरेश बगड़िया पुत्र विद्याधर बगड़िया उम्र 33, बनवारी पुत्र गणेशाराम जाट उम्र 50, अनिल बगड़िया पुत्र विद्याधर बगड़िया उम्र 30,  प्यारेलाल पुत्र गणेशाराम जाट उम्र 60, रोहिताश पुत्र बनवारी लाल जाट उम्र 25, अमित पुत्र मदन लाल जाट उम्र 23, असलम पुत्र इशार उम्र 43 वर्ष घायल हो गए जबकि  कन्हैया लाल उर्फ कानाराम पुत्र प्यारेलाल जाट उम्र 35 बलोद बड़ी कि मौत हो गई। घटना कि सुचना मिलने पर फतेहपुर से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। वहीं पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस पुलिस के आला अधिकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर घायलों से मिले तो था घटनाक्रम के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की पुलिस पूरी घटना की गंभीरता से जांच कर रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ