दांतारामगढ़। पंचायती राज चुनाव में नवनिर्वाचित जिला प्रमुख, प्रधान व उपप्रधान का पचार, चैनपुरा, खाचरियावास, कुली, चक, करड़, कांकरा, डांसरोली, सहित पंचायतों में गुरुवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कस्बे के गणगौरी चौक में भाजपा नेता गोविंद सिंह लांबा व कुली तिराहे पर पूर्व सरपंच रामसिंह उमाडा व मुख्य बाजार में पूर्व सरपंच दिग्विजय सिंह की अगुवाई में जिला प्रमुख गायत्री राठौड़, दांतारामगढ़ प्रधान गेंद कंवर व उपप्रधान सुशीला कुमावत सहित पंचायत समिति सदस्यों का माला साफा व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान जिला प्रमुख ने कहा की गांवों के लोगों ने अपनी जिम्मेदारी निभा कर भाजपा को बड़ी जीत दी है। अब बारी जनप्रतिनिधियों की है कि वो जनता के बीच रहकर उनकी समस्याएं सुनकर समाधान करवाये। उन्होंने गांव में पानी सड़क शिक्षा सहित कार्य करवाने का ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम में विक्रम सिंह बाजोर ने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति जल्द ही बनवा कर खाचरियावास में जगह चिन्हित कर लगवाने की घोषणा भी की। सरपंच रामलाल मीणा व ग्रामीणों ने कस्बे में पेयजल किल्लत से निजात दिलाने के लिए ट्यूबवेल स्वीकृत व गणगौरी चौक से सीनियर विद्यालय तक बरसात व गंदे पानी की निकासी को लेकर नाला निर्माण व मुख्य बस स्टैंड से गढ़ तक सड़क के दोनों तरफ खाली जगह में सीसी सड़क स्वीकृत करवाने को लेकर जिला प्रमुख को ज्ञापन भी दिया। कार्यक्रम के बाद सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने रेफरल अस्पताल के पास पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैरोंसिंह की मूर्ति के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान विक्रम सिंह बाजोर, सरपंच प्रभुसिंह गोगावास, राजेश चेजारा, राजेंद्र धीरजपुरा, पंचायत समिति सदस्य निधि कंवर, सुमन वर्मा, शेर सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच संतोष सोलंकी, रहिसन बानो, कालू खां, बसंत कुमावत, नरेंद्र सिंह शेखावत, बाबूलाल हल्दुनिया, रामनिवास मीणा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ