महात्मा ज्योतिबा फुले की 130वीं पुण्यतिथि मनाई
सीकर। सैनी मन्दिर धर्मशाला में सैनी समाज संस्था एवं फुले ब्रिगेड द्वारा 19वी सदी के महानायक शोषित, दलित, पिछडों के मसीहा, भारत मे स्त्री शिक्षा के जनक, इतिहासकार, लेखक, दार्शनिक, विचारक, कवि महात्मा ज्योतिबा फुले की 130वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कार्यक्रम आयोजित किया गया।
फुले ब्रिगेड शहर प्रमुख पुष्कर सिंगोदिया ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष एडवोकेट रतनलाल सैनी एवं सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष भंवरलाल सैनी ने की। मुख्य अतिथि पार्षद संजय सैनी व मुख्य वक्ता जिला प्रमुख जयप्रकाश सैनी रहे।
कार्यक्रम को भाजयुमो जिला महामंत्री रामलखन कांवट, एडवोकेट गौरीशंकर सैनी आदि वक्ताओं ने सम्बोधित किया।
इन अवसर पर वक्ताओं ने समाज मे एकता जागरूकता, स्त्री शिक्षा, जरूरतमंद परिवारो की हर सम्भव मदद का संकल्प लिया।
महात्मा ज्योतिबा फुले को भारत रत्न दिलवाने के लिए सभी राजनीतिक दलों, प्रमुख पदों पर आसीन लोगो को पत्र लेखन अभियान शुरू करने का भी निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर प्रकाश कटारिया, मनोज सैनी, पार्षद रवि सैनी, महावीर, सुभाष, एडवोकेट महेंद्र, सुनील, कवि गणेश गुरु, योगेश एलआईसी, ईश्वरलाल, पार्षद रवि, गोकुलपुरा अध्यक्ष सुनील सैनी, झाबरमल, केशरदेव, शारीरिक शिक्षक मोहन, मैनेजर नरेश सैनी सहित अनेक समाज बन्धु उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ