Breaking News

6/recent/ticker-posts

सहायता शिविर में कई लाभान्वित नवलगढ़ Nawalgarh news

लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ की ओर से रविवार को मंडी गेट स्थित ट्रस्ट कार्यालय में  दिव्यांग एवं विधवा सहायतार्थ शिविर का आयोजन कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए  किया गया  शिविर का शुभारंभ मार्गदर्शक मुरली मनोहर चोबदार ने किया शिविर का आयोजन केवल वार्ड नंबर 5 के दिव्यांग विधवा अन्य जरूरतमंदों  के  लिए किया   था जिला प्रमुख विशाल पंडित ने सभी को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी साथ ही पंडित ने बताया कि शिविर में कई लोगों ने  आवेदन किए हैं जिनमें पालनहार योजना के 5 आवेदन वोटर आईडी नया 2 आवेदन 7 आय प्रमाण पत्र आवेदन 4 जाति प्रमाण पत्र 4 मूल निवास आवेदन 2 राशन कार्ड आवेदन 4 आवेदन डाक्टर सेटिफिकेट 2 छात्रवृत्ति आवेदन किए गए जिनको सूची बंद कर जल्द ही ट्रस्ट द्वारा उनका कार्य करवाया जाएगा  शिविर में 20 लोगों का पेंशन सत्यापन 4 लोगों का विकलांग पंजीकरण किया गया शिविर में पूर्व पार्षद मगनेश कुमार विनोद देवी हरि कृष्ण कुमावत प्रभु दयाल सुरेश कुमार रेखा देवी शकुंतला देवी मुन्नी देवी महेश यशराज आदि मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ