#सफाई_अभियान_बेरी
मोक्ष धाम बेरी में आदर्श नवयुवक मंडल द्वारा सफाई अभियान का आयोजन रखा गया जिसमें कमेटी के पदाधिकारी तथा सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रण लिया कि समय-समय पर गांव के मुख्य सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान रखा जाएगा, नव युवकों ने मिलकर मोक्ष धाम में खड़ी खरपतवार की कटाई करी तथा पेड़ पौधों में खुदाई करके पानी डालने का कार्य किया तथा महीने में एक रविवार को मोक्ष धाम में सेवाएं देने का प्रण लिया, इस मौके पर अध्यक्ष विजेंद्र बरवड़, सचिव रविंद्र रॉयल, धीरज परिहार, श्याम लाल बिकुनिया, नंद किशोर बिकुनिया, संदीप बरवड़, बाबूलाल मील, महेश रुलाणीया, भवानी बिकुनिया, प्रवीण सामरिया, मुकेश रॉयल, विजेंद्र रॉयल, राजेश जिनागल, मनोज रॉयल आदि युवा उपस्थित रहे।
घनश्याम दीक्षित बेरी

0 टिप्पणियाँ