Breaking News

6/recent/ticker-posts

रक्तविर शाहिद जाटू ने झुंझुनू की बच्ची को रक्तदान करके मानवता की एक मिशाल पेश की raktdaan mahadan

सीकर। (मोहित शर्मा) सीकर के अरिहंत अस्पताल में भर्ती झुंझुनू निवासी 15 दिन की बच्ची सगुफ्ता भर्ती है जिसको A- फ्रेश ब्लड दुर्लभ ब्लड ग्रुप(रियर) की शख्त आवश्यकता पड़ी परिजन काफी देर से परेशान हो रहे थे सीकर निवासी मो.अली खत्री  ने सीकर ब्लड डोनर्स टीम के जमील अहमद से फोन पर सम्पर्क किया तो तुरन्त प्रभाव से डोनर की व्यवस्था की गई और समय रहते बच्ची को रक्त उपलब्ध हुआ आखिर में परिजनों ने रक्तदाता व सीकर ब्लड डोनर्स टीम का आभार व्यक्त किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ