सीकर 12 अक्टूबर। सीकर औधोगिक क्षेत्र में स्तिथ केनरा बैंक में 8 अक्टूबर को करोड़ो के लूट के आरोपी को अपनी जान पर खेलकर बहादुरता ओर साहस के साथ पकड़कर लूट को असफल करने वाले पुलिसकर्मियों *दुर्गाराम और देवीलाल* का सीकर व्यापार महासंघ ने आज उधोग नगर थाने परिसर में सम्मानित किया।
यह जानकारी देते हुए व्यापार महासंघ के *संयोजक नितेश पारमुवाल* ने बताया कि महासंघ के *उपाध्यक्ष राकेश बगड़िया, महामंत्री देवकीनंदन पारीक व सांवरमल मुवाल* के साथ व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने पुलिसकर्मी दुर्गाराम व देवीलाल का माला पहना व मिठाई खिला कर स्वागत कर उनके इस साहसी कार्य की सराहना की। राकेश बगड़िया ने उधोग नगर थाने के *सीआई पवन चौबे* व *एएसआई कंचन* व *वाहन चालक रायबहादुर* का भी माला पहना कर अभिनंदन किया ।
इस दौरान देवकीनन्दन पारिक ने पुलिसकर्मियों को इस कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस कार्य से आमजनता में पुलिस के प्रति विश्वास कायम रहा है तथा अपराधियों के मन मे भी भय व्याप्त होता है। एक हथियारसुदा अपराधी को मौके पर ही अकेले दबोचने पर पुलिसकर्मी दुर्गाराम की प्रशंसा जितनी कि जाए कम है।
कार्यक्रम में सीकर व्यापार महासंघ के राकेश बगड़िया, नितेश पारमुवाल, देवकीनंदन पारीक, सांवरमल मुवाल, उम्मेद बगड़िया, अजय फगेड़िया, रवि ढाका, सीताराम भोडीवाल, आनंद जाखड़, नेमीचंद कुमावत, रूपाराम शेषमा, हरिसिंह बाजिया, कमल आकवा, दिलीप सिंधी, श्रीचंद ढाका, विजेंद्र रणवा सहित व्यापार महासंघ के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ