नवलगढ़
लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा पिछले दिनों आयोजित किए गए वार्ड एक वह दो के दिव्यांग शिविर में आए हुए दिव्यांगों का जिनका प्रमाण पत्र नहीं बना हुआ था उनका आज ट्रस्ट के जिला प्रमुख विशाल पंडित के नेतृत्व में कार्यकारी प्रभारी धर्मेंद्र गढ़वाल के द्वारा निशुल्क गाड़ी से झुंझुनू ले जाकर बीडीके हॉस्पिटल में डॉक्टर सैटिफिकेट प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ शुभकरण कालेर डॉ अंजली गुप्ता डॉ जय सिंह डॉ राजवीर आदि डॉक्टर से एवं ट्रस्ट के सहयोग से 6 जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाए गए जिनमें पूजा पायल कुमावत द्रोपती सैनी अब्दुल अजीज प्रिया सैनी साइना बानो आदि के इस मौके पर ट्रस्ट के जिला प्रमुख विशाल पंडित ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा सरकारी योजना जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से लगातार ट्रस्ट द्वारा यह कार्य जिले भर में चल रहा है इसके माध्यम से दिव्यांग एवं विधवा सहायता शिविर आयोजित किए जाते हैं और उनका कार्य करवाया जाता है आज इस कार्य में वार्ड प्रमुख अभिषेक सैनी सज्जन सिंह अंजना कुमावत अनिता कंवर निशांत जरीना बानो आफरीन बानो सुमन सैनी आदि मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ