आज झुंझुनूं जिले के चैलासी ग्रामीण मण्डल के ग्राम चैलासी में आयोजित किसान चौपाल में भाजपा जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा ने किसानो के लिए बनाये गए कृषि सुधार के ऐतिहासिक बिल पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा किसानों की आय दोगुना करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री कृतसंकल्प है।विपक्ष जो भ्रांतियाँ फैला रहीं हैं वो केवल खाली पुलाव है आज का किसान जागरूक और सजग हैं। वही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलचन्द सैनी ने किसानों के लिए चल रहीं योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। चेलासी मण्डल अध्यक्ष प्रकाश चन्द सैनी ने आत्मनिर्भर भारत के किसानों को विस्तृत रूप से बताया उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री देश के हर वर्ग के लिए चिन्तित है भविष्य में भारत को श्रेष्ठ भारत बनने किसान वर्ग की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी व किसान भाइयों ने भी मोदीजी का धन्यवाद प्रेषित किया। महामंत्री बाबुलाल सैनी, मण्डल उपाध्यक्ष मूलचन्द सैनी, जगदीश प्रसाद, मीडिया प्रभारी श्री प्रकाश सैनी, मक्खन लाल, रंगलाल मुकेश, महादेव, गुलाब चन्द, राजकुमार, रोनक सैनी, आर्यन सैनी, नरोत्तम लाल एवं किसान उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ