*नवलगढ़(झुंझुनूं)*
नवलगढ़ क्षेत्र की जनता को विधायक डॉ. राजकुमार की बड़ी सौगात
राजकीय सामान्य चिकित्सालय में शुरू हुई डायलिसिस सुविधा
विधायक कोटे से स्वीकृत 21लाख रुपए की लागत से हिमो डायलिसिस किट स्थापित
क्षेत्र वासियों के सिर्फ एक निवेदन पर विधायक डॉ. शर्मा ने दिखाई संवेदनशीलता
अब डायलिसिस के लिए मरीजों को जयपुर तक नहीं होना होगा परेशान
विधायक डॉ. शर्मा ने हिमो डायलिसिस मशीन, अनावरण पट्टिका और ग्रीन वाटिका का किया लोकार्पण
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने कहा,
"जिले की दूसरी डायलिसिस मशीन अब नवलगढ़ में"
पीएमओ डॉ. सुरेश भास्कर ने किया स्वागत
विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा डायलिसिस मशीन का शुभारंभ करने के बाद बोले-
*"ब्लड स्टोरेज मशीन के लिए 2लाख रुपए दिए जाएंगे"*
"नवलगढ़ के सरकारी अस्पताल में जल्द ही 150 बैड का विस्तार किया जाएगा"
"सरकार और भामाशाहों के सहयोग से नवलगढ़ लगातार विकास के नए आयाम छू रहा"
"नवलगढ़ की 36कौम की जनता हमेशा एकजुट होकर एक-दूसरे का सहयोग करती है"
"जिस समय में हर इंसान कोरोना मरीज से भाग रहा, वहां चिकित्सकों की सेवा सराहनीय"
"नवलगढ़ के सभी सरकारी कार्मिक जी-जान से आमजन की सेवा में जुटे हैं"
शहीद मोहनलाल महला की स्मृति में ग्रीन वाटिका के भामाशाह रामप्यारी देवी व जितेंद्र महला का विधायक डॉ. शर्मा ने किया सम्मान
कार्यक्रम में तहसीलदार कपिल कुमार, पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, समाजसेवी कैलाश चोटिया, नवलगढ़ बीसीसी अध्यक्ष राजेंद्र राठी मेघवाल, मुकुंदगढ़ बीसीसी अध्यक्ष व जिपस दिनेश सुंडा, शोएब खत्री, डॉ. नवलकिशोर सैनी, डॉ. अशोक चतुर्वेदी, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुभीता सीगड़, सीबीईओ हाफिज अली, अदनान खत्री, आजाद बिसायती, महेंद्र सैनी, डॉ. निशि अग्रवाल, सुशील मील समेत काफी गणमान्य लोग रहे मौजूद
बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़ ने जताया आगंतुकों का आभार
हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी व शिक्षाविद् उम्मेदसिंह महला ने किया संचालन
0 टिप्पणियाँ