Breaking News

6/recent/ticker-posts

नगर निकाय चुनाव के लिए निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक अधिकारी नियुक्त....nikay chunaw

झुंझुनू, 20 अक्टूबर जिला निर्वाचन अधिकारी उमरदीन खान ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की 8 नगरीय निकायों के आम चुनाव शीघ्र ही करवाएं जाने हैं, जिले की नगरपालिका नगरीय निकायों के लिए बगड़ में उपखंड मजिस्ट्रेट, झुंझुनूं निर्वाचक अधिकारी एवं झुंझुनूं तहसीलदार सहायक निर्वाचक अधिकारी, चिड़ावा में उपखंड मजिस्ट्रेट चिड़ावा को निर्वाचक अधिकारी एवं तहसीलदार चिड़ावा को सहायक निर्वाचक अधिकारी, सूरजगढ़ में उपखंड़ मजिस्ट्रेट को निर्वाचक अधिकारी एवं सूरजगढ़ तहसीलदार को सहायक निर्वाचक अधिकारी, खेतड़ी में उपखंड़ मजिस्ट्रेट खेतड़ी को निर्वाचक अधिकारी एवं तहसीलदार खेतड़ी को सहायक निर्वाचक अधिकारी, उदयपुरवाटी में उदयपुरवाटी उपखंड़ मजिस्ट्रेट को निर्वाचक अधिकारी एवं तहसीलदार को उदयुपरवाटी सहायक निर्वाचक अधिकारी, नवलगढ़ में उपखंड मजिस्ट्रेट नवलगढ़ को निर्वाचक अधिकारी एवं नायब तहसीलदार को सहायक निर्वाचक अधिकारी, मुकुन्दगढ़ में तहसीलदार नवलगढ़ को निर्वाचक अधिकारी एवं नायब तहसीलदार मुकुन्दगढ़ को सहायक निर्वाचक अधिकारी, मण्डावा में उपखंड़ मजिस्ट्रेट मलसीसर को निर्वाचक अधिकारी एवं तहसीलदार मलसीसर को सहायक निर्वाचक अधिकारी के लिए नियुक्त किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ