Breaking News

6/recent/ticker-posts

दिव्यांग विधवा सहायतार्थ कैंप का हुआ आयोजन #laxmangarh news

दिव्यांग विधवा सहायतार्थ कैंप में 30 पंजीकरण हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण ध्यान रखा गया मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं

कैंप में अक्षत ईमित्र एवं सोनू इंटरप्राइजेज ई मित्र के द्वारा निशुल्क सेवा दी गई
लक्ष्मणगढ़* लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा आज 25 अक्टूबर 2020 रविवार को सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक गोयनका स्कूल रेलवे स्टेशन के पास वार्ड नंबर नया 37 पुराना 28 में दिव्यांग विधवा सहायतार्थ शिविर का आयोजन किया गया शिविर में मास्क वितरण भी किए गए *प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दिव्यांग शिविर का शुभारंभ सज्जन सैनी एडवोकेट संरक्षक सुभाष जोशी यादव शास्त्री दीनदयाल जोशी महेंद्र जी गोयनका स्कूल निर्देशक* के कर कमलों से हुआ* ट्रस्ट के दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत ने दिव्यांग एवं विधवा को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी *कैंप लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा लगाया गया जिसमें वार्ड के युवा एडवोकेट सज्जन सैनी का विशेष सहयोग रहा* दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी ने बताया कि शिविर में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धा से विधवा पेंशन में बदलना, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, जनाधार से राशन कार्ड को जोड़ना, दिव्यांग पेंशन, पालनहार योजना जनाधार एवं S A P आईडी बनाई गई कैंप में अक्षत ईमित्र एवं सोनू इंटरप्राइजेज ईमित्र के द्वारा निशुल्क सेवा दी गई यह दोनों ही मित्र ट्रस्ट के प्रत्येक कैंप में निशुल्क सेवा देते हैं वक्ताओं ने ट्रस्ट के सेवाभावी कार्यों की दिल से जमकर प्रशंसा की और कहा कि आज इस ट्रस्ट का नाम पूरे लक्ष्मणगढ़ शहर मैं सेवाभावी कार्यों में अग्रणी रूप से गिना जाता है इस ट्रस्ट के सेवाभावी कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है सभी वक्ताओं ने ट्रस्ट एवं लक्ष्मणगढ़ टीम की भूरी भूरी प्रशंसा करी कहा कि हम सब तन मन धन से ट्रस्ट के एवं ट्रस्ट के सेवाभावी कार्यों के साथ हैं क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है इस कार्यक्रम में प्रदीप ग्वाल, विनीत पारीक, नवीन पारीक ईस्ट वेस्ट स्कूल, , विकास पारीक, , विष्णु बागड़ी, नासिर तगाला, रमेश छिंछासवाला, अयूब गोरी, सुरेश शर्मा, मुरारी लाल सैनी, रामचंद्र  एवं ट्रस्ट के अनेक कार्यकर्ता नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ