Breaking News

6/recent/ticker-posts

नवरात्रा और दशहरे के अवसर पर बाबा त्रिवेणी दास गौशाला में आज beri seva news

 बेरी..... आज  रविवार को सूर्योदय के साथ ही गौशाला में  गढ़वाला जोहड़ा  विकास समिति के युवा और उत्साही कार्यकर्ता गौशाला पहुंचे तथा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार गौशाला में साफ सफाई का कार्य किया तथा गायों के लिए बैठने और चरने  के स्थान की सफाई कीl  श्री शंकर लाल जांगिड़ अपने पूरे परिवार के साथ गौशाला पहुंचे तथा उन्होंने स्वयं गायों के लिए दलिया परोसा तथा गायों को भोजन के लिए आमंत्रित कियाl  इस अवसर पर उनके साथ गौशाला में आयोजित होने वाले हवन के लिए पधारे हुए लोग तथा गौशाला कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित रहेl
     गौशाला मंदिर में 9 दिन से  चल रहे रामायण पाठ के समापन पर हवन का आयोजन किया गया जिसमें 9 जोड़ों  को शामिल किया गयाl  हवन में श्री कुंभाराम गुर्जर,  श्री भवानी शंकर तिवारी,  श्री नवरंग लाल खेदड़,  श्री रणजीत सिंह शेखावत,  श्री मदन लाल सैनी,  श्री श्री राम सैनी,  श्री रमेश कुमार देवा,  श्री शंकर लाल जांगिड़ और श्री राम निरंजन  महर्षि शामिल हुएl यह अनुष्ठान पंडित लक्ष्मी नारायण तारपुरा और पंडित प्रमोद महर्षि  बेरी के निर्देशन में आयोजित किया गयाl  हवन की पूर्णाहुति में उपस्थित सभी सदस्यों ने भाग लेकर गौ सेवा का संकल्प लियाl
      हवन के बाद 21 कन्याओं को भोजन करवाकर उनका पूजन किया गयाl  इस कार्य का आयोजन श्री भंवर सिंह शेखावत उपसरपंच धर्मशाला तथा श्री बाबूलाल मील हिरना नाडा द्वारा करवाया गया जिसमें श्री भंवर सिंह सीताराम सिंह का सहयोग भी प्राप्त किया गयाl
            आज के कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी  स्वयं सेवकों के लिए जलपान  की व्यवस्था श्री महेश कुमार जांगिड़ द्वारा  व्यवस्था करवाई गई

 घनश्याम दीक्षित बेरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ