नवलगढ 20 अगस्त कस्बे के युवा टीम सैनी समाज की ओर से चैयरमैन सुरेंद्र कुमार सैनी के नेतृत्व में आज गुरुवार को घुमचक्कर सर्किल के पास में विधायक डॉ राजकुमार शर्मा का स्वागत किया गया। पालिका चैयरमैन ने साफा व पुष्प माला पहनाकर विधायक डॉ राजकुमार शर्मा का स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्त्ताओ की ओर से भी विधायक डॉ राजकुमार शर्मा का स्वागत किया गया। डॉ शर्मा ने कहा कि सभी को मास्क लगाकर व सोशल डिटेंस की पालना करे और राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की पूर्ण रूप से पालना करे। इस दौरान डॉ पूर्णमल सैनी, कजोड़मल सैनी, पूर्व सरपंच घासीराम सैनी, युवा, पार्षद अदनान खत्री, सरपंच महेंद्र कुमार सैनी, अनौखा सैनी, जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा, नवलगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र राठी, पूर्व सरपंच मुनेश कुमार, पूर्व सरपंच घासीराम सैनी, राजेश जमालपुरिया,एडवोकेट आनंदीलाल सैनी, एडवोकेट राजेन्द्र सिंह आर्य, युवा नेता सुभाष सैनी, सांवरमल सैनी, राकेश तंवर, cbeo हाफिज अली, acbeo जयसिंह कुलहरि, acbeo महेंद्र कुमार सैनी, डॉ सुरेश भास्कर, डॉ नवल किशोर सैनी, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामेश्वर कल्याण, मनीराम सांखला आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ