राजस्थान की कांग्रेस सरकार की बेशर्म तुष्टिकरण नीति Sc ,St छात्राओं को 3000 रुपये
Obc छात्राओं को 1000 रुपये
सामान्य वर्ग की छात्राओं को कुछ नहीं ओर
अल्पसंख्यक यानि मुस्लिम छात्राओं को 5000 रुपये छात्रवृत्ति ।
यानि मुस्लिम समाज की लड़कियों को sc st समाज की लड़कियों से भी दो हजार रूपये ज्यादा छात्रवृत्ति दी जा रही है ।
यानि कांग्रेस के लिये सबसे पहले मुस्लिम है । फिर एससी का नंबर आता है । फिर ओबीसी और फिर सबके लास्ट में सामान्य ।
कांग्रेस की घटिया तुष्टिकरण की राजनीति की हम घोर निन्दा करते हैं और विरोध करते हैं ।
कम से छात्र छात्राओं में तो भेदभाव ना करो । चाहे किसी भी समाज की लड़की हो या किसी भी धर्म की लड़की हो । सबको बराबर छात्रवृत्ति दी जानी चाहिए ।
#shameoncongress
0 टिप्पणियाँ