Breaking News

6/recent/ticker-posts

बसावा गाँव मेंलगभग 70 भेड़ व 4 बकरीयो की करंट लगने से मौत,

बसावा गाँव में ज्यानकी कॉलोनी में लगभग 70 भेड़ व 4 बकरीयो की करंट लगने से मौत, पोल में आया करंट

अव्यवस्थित लाइट प्रक्रिया के कारण यह हादसा हुआ है । एक पोल कोलोनी का है और दूसरा 11000कि लाईन का जो आपस में टकरा गये । 

सरपंच श्रीमती सुनिता दूत मामले का संज्ञान लो और पीड़ित को सहायता दिलवाने कि  कार्यवाही करें । कोई आकाशीय बिजली नहीं गिरी है , हादसा पोल टकराने से हुआ है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ