सीकर। मानसून रेखा के उत्तर की ओर खिसकने के साथ ही बारिश के तरस रहे पूर्वी जिलों में अच्छी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने सोमवार व मंगलवार को सीकर व झुंझुनूं सहित 19 जिले के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। जहां भारी बरसात होने की संभावना जताई गई है। कुछ देर पहले जारी रिपोर्ट में भी मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने सोमवार को सीकर, जयपुर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, टोंक, चूरू, सीकर, झुंझुनूं अजमेर, बारां, कोटा, बूंदी, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर व श्रीगंगानगर में बरसात की संभावना जताई है। इससे पहले सीकर जिले सहित शेखावाटी के कई इलाकों में रविवार को लगातार दूसरे दिन भी बरसात हुई। सीकर में रात करीब 10 बजे शुरू हुई बरसात की रिमझिम का दौर सुबह पांच बजे तक कम- ज्यादा जारी रहा। इससे पहले भी जिले में दिनभर बादलों का जमावड़ा रहा। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया।
0 टिप्पणियाँ