घायल हिरण का ईलाज कर वनविभाग को सौंपा रतननगर. कस्बे में देपालसर रोड पर कुतो की घेराबंदी से छुडाकर घायल हिरण के शावक का उपचार करके वनविभाग के सुपुर्द किया।सेना से सेवानिवृत अधिकारी विजय कुमार गोठवाल ने बताया कि देपालसर रोड पर एक हिरण के शावक को कुतों के झुंड ने घेरकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया था कस्बे के ही मनोज सैनी, पुनित गोठवाल, अरूण गोठवाल आदि युवकों ने घायल हिरण के शावक को कुतो की घेराबंदी से छुडाकर नगरपालिका के आॅटोटीपर से पषु चिकित्सालय ले गए जहां पर पषु चिकित्सक नवनीत रोहिला व पषुधन परिचर सीताराम सींगोदिया ने चार-पांच जगह करीब तीस टांके लगाए व दवाई देकर उसका ईलाज किया तथा वनविभाग के कर्मी मदनलाल के सूपूर्द कर दिया।
0 टिप्पणियाँ